सीवान:शराब मामले में को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी गिरफ्तार.
शराब तस्करों के बयान पर राजद नेता की हुई है गिरफ्तारी
श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार)
शराब से जुड़ी एक बड़ी खबर सीवान से आ रही है जहां सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि 23 सितंबर को मैरवा थाने की पुलिस ने मैरवा थाना क्षेत्र से शराब लदी एक ट्रक से चार व्यक्ति और एक कार से दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस अवर निरीक्षक रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में ये गिरफ्तारी हुई थी.
गिरफ्तार शराब तस्करों ने यह बयान दिया था कि इस शराब की डिलीवरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल निवासी और सिवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी को करनी थी. इसी मामले में पुलिस ने रामायण चौधरी को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी. इसी मामले में मैरवा थाने की पुलिस ने मुफस्सिल थाने की पुलिस के सहयोग से बरहन गोपाल गांव से रामायण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार कर रामायण चौधरी को मैरवा थाने लाया गया. यहां से कोरोना जांच के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया है. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.
- यह भी पढ़े……
- ठंड का मौसम आते ही सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट ने शुरू किया कपड़ा वितरण का कार्य.
- पटना में दो जजों ने की अनोखी शादी, संविधान की ली शपथ, सिंदूरदान न सात फेरे और डाल दी वरमाला
- साहित्यकार के जयंती कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
- वाराणसी में मोदी के आगमन से पहले मस्जिद को भी रंग दिया गेरुआ, विरोध के बाद दोबारा किया सफेद