तेजस्‍वी यादव की शादी दिल्‍ली में होगी,क्‍लीयर हो गया नाम.

तेजस्‍वी यादव की शादी दिल्‍ली में होगी,क्‍लीयर हो गया नाम.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार से सबसे बड़ी खबर आ रही है। राजद सुप्रीमो लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) के छोटे बेटे तेजस्‍वी यादव की शादी (Tejashwi Yadav Marriage) तय हो गई है। उनकी सगाई गुरुवार को दिल्‍ली में हो सकती है। फिलहाल तेजस्‍वी यादव की मां राबड़ी देवी (Rabari Devi) भी दिल्‍ली में ही हैं। लालू और राबड़ी दोनों अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती (Meesa Bharati) के आवास पर हैं। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी दिल्‍ली पहुंच चुके हैं। सबके मन में यह सवाल है कि तेजस्‍वी की शादी आखिर किससे होने वाली है। बताया जा रहा है कि तेजस्‍वी यादव की शादी हरियाणा की लड़की से होनी है। इस परिवार से तेजस्‍वी यादव का पुराना संबंध है।  यहां हम आपको पूरी सच्‍चाई बताएंगे।

खास मेहमान ही होंगे सगाई में शामिल

बताया जा रहा है कि तेजस्‍वी यादव की सगाई में परिवार के सदस्‍य और कुछ खास मेहमान ही शामिल होंगे। मेहमानों की संख्‍या को सीमित रखे जाने की भी चर्चा है। बिहार से कुछ चुनिंदा लोग ही इस शादी में शामिल हो पाएंगे। आपको बता दें कि लालू का खुद का परिवार ही बेहद बड़ा है। चर्चा यह भी है कि सगाई के तुरंत बाद ही तेजस्‍वी यादव की शादी भी हो सकती है। इसके लिए लालू के दोनों बेटों के साथ ही उनकी बेटियों का परिवार भी दिल्‍ली आ गया है। बताया जा रहा है कि तेजस्‍वी यादव की होने वाली दुल्‍हन का नाम राजश्री है। उनका परिवार मूलत: हरियाणा का रहने वाला है, लेकिन दिल्‍ली में रहता है। लालू परिवार से इस शादी की पहली आधिकारिक पुष्टि रोहिणी आचार्य ने ट्वीट के जरिए की है। वे लालू-राबड़ी की दूसरे नंबर की बेटी हैं।

लालू-राबड़ी की औलादों में आठवें नंबर पर तेजस्‍वी

तेजस्‍वी यादव के पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी दोनों ही बिहार के मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं। अब तेजस्‍वी खुद ही बिहार के मुख्‍यमंत्री के लिए रेस में हैं। वह अपने माता-पिता की आठवीं संतान हैं। लालू को कुल सात बेटियां और दो बेटे हैं। मीसा भारती सबसे बड़ी संतान हैं। वे राज्‍यसभा की सदस्‍य हैं। दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य हैं। तेजस्‍वी से छोटी केवल उनकी एक बहन हैं। इनके अलावा उनके सभी भाई और बहन उम्र में तेजस्‍वी यादव से बड़े हैं।

अच्‍छे क्रिकेटर रह चुके हैं 32 साल के तेजस्‍वी यादव

तेजस्‍वी यादव बिहार के उप मुख्‍यमंत्री भी रह चुके हैं। उनकी उम्र करीब 32 वर्ष है। राजनीति में आने से पहले वह एक अच्‍छे क्रिकेटर रह चुके हैं। वे फिलहाल वैशाली जिले की राघोपुर सीट से विधायक हैं। वे आइपीएल में दिल्‍ली डेयर डेविल्‍स की ओर से खेल चुके हैं। वे झारखंड की क्रिकेट टीम के सदस्‍य भी रह चुके हैं।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं तेजस्‍वी यादव

तेजस्‍वी यादव, अपने पिता लालू यादव के राजनीतिक उत्‍तराधिकारी के तौर पर स्‍थापित हो चुके हैं। वे घर के छोटे बेटे हैं, लेकिन अपनी काबिलियत के दम पर उन्‍होंने राष्‍ट्रीय जनता दल के मुख्‍य चेहरे के तौर पर खुद को स्‍थापित कर लिया है। पिता लालू यादव के चारा घोटाले में जेल जाने के बाद उनकी गैरमौजूदगी में तेजस्‍वी ने पार्टी और परिवार दोनों को बेहतरीन तरीके से संभाला। उनके नेतृत्‍व में पार्टी ने पिछले साल विधानसभा का चुनाव लड़ा। पार्टी में उनके पास महत्‍वपूर्ण पद नहीं है, लेकिन बिहार विधानसभा में उन्‍हें नेता प्रतिपक्ष का दर्जा प्राप्‍त है। उन्‍हें पार्टी का अगला राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भी माना जाता है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के लाल तेजस्वी यादव बृहस्पतिवार को दिल्ली की राजश्री संग वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगे। वैसे तेजस्वी यादव की दुल्हन राजश्री मूलरूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं। वहीं, तेजस्वी यादव और राजश्री के शादी समारोह को बेहद गोपनीय रखा गया है। इसके साथ ही दिल्ली में हो रही शादी में मेहमानों की संख्या भी सीमित रहेगी।

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल मेहमानों की संख्या को 50 के आसपास बताई जा रही है। अंतिम समय में मेहमान की संख्या में इजाफा भी हो सकता है। बताया जा रहा है कि निकट संबंधी व खास मेहमान बृहस्पतिवार को ही दिल्ली पहुंचेंगे तथा तेजस्वी व उनकी होने वाली दुल्हन राजश्री को आशीर्वाद देंगे। राजश्री और तेजस्वी में काफी पहले से निकटता है। दोनों एक-दूसरे को काफी पहले से जानते हैं। बताया जा रहा है कि शादी के लिए कई महीनों से बातचीत चल रही थी, जो दिसंबर में जाकर फाइनल हुई है।

दिल्ली की रहने वाली हैं तेजस्वी की दुल्हन

तेजस्वी की दुल्हन बनने वाली राजश्री दिल्ली की रहने वाली है, हालांकि वह मूलरूप से हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली हैं। दो-दो राज्यों से ताल्लुक रखने वाला वर-वधू का परिवार इस शादी को गोपनीय रखना चाहता है। ऐसे में शादी समारोह में केवल नजदीकी रिश्तेदार ही शामिल होंगे। तेजस्वी के जीजा चिरंजीव राव पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे हैं। तेजस्वी और राजश्री की शादी में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, उनकी धर्मपत्नी शकुंतला यादव, रेवाड़ी विधायक व तेजस्वी के जीजा चिरंजीव राव और तेजस्वी की बहन अनुष्का उर्फ धन्नो रेवाड़ी से रवाना हो चुके हैं। शादी को लेकर नजदीकी रिश्तेदार भी कुछ नहीं बोल रहे हैं।

हरियाणा में लालू यादव के दो-दो समधी

बेटे तेजस्वी यादव की राजश्री के साथ शादी होते ही हरियाणा में लालू प्रसाद यादव के दो-दो समधी हो जाएंगे। बता दें कि बेटी अनुष्का के पति चिरंजीव राव के पिता कैप्टन अजय सिंह यादव लालू प्रसाद यादव के समधी हैं। अब राजश्री के पिता लालू प्रसाद यादव के एक और समधी हो जाएंगे।

एक ही दिन होगी सगाई-शादी

मिली जानकारी के मुताबिक, शादी बेहद गोपनीय रखी जा रही है। ऐसे में सगाई का कार्यक्रम नहीं रखा गया है। सगाई भी शादी से कुछ देर पहले ही होगी। बता दें कि 32 वर्षीय तेजस्‍वी यादव बिहार के उप मुख्‍यमंत्री भी रह चुके हैं। पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में उन्होंने जनता-दल यू और भाजपा गठबंधन को कड़ी देते हुए राजद को राज्य में विधायकों की संख्या के लिहाज से नंबर वन पार्टी बना दिया। इसके बावजूद वह सरकार बनाने में नाकामयाब रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!