अमनौर में मुखिया प्रत्यासी के दो समर्थकों के बीच हुआ बवाल, बूथ पर दोनों तरफ से  जमकर चला ईट- पत्थर, मौके पर  पहुंचे डीएम एसपी 

अमनौर में मुखिया प्रत्यासी के दो समर्थकों के बीच हुआ बवाल, बूथ पर दोनों तरफ से  जमकर चला ईट- पत्थर, मौके पर  पहुंचे डीएम एसपी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के दसवें चरण में अमनौर प्रखंड में हो रहे पंचायत चुनाव के मतदान के दिन  प्राथमिक विद्यालय अमनौर अगुआन बूथ नम्बर 39 पर मतदान के दौरान दो प्रत्यासी के समर्थक आपस मे उलझ गये।  मामला तू तू मैं मैं  से मारपीट पर उतर गए। बूथ पर तैनात पुलिस अधिकारी दोनों तरफ से बल प्रयोग कर माहौल शांत कराने की कोशिश किया कि इसके कुछ ही देर बाद देखते ही देखते मतदान केंद्र युद्ध क्षेत्र बन गया।

दोनों प्रत्यासी के समर्थक आपस मे ऐसे उलझे की ईंट पत्थर की वर्षा होने लगी,दोनों तरफ से ईट पत्थर चलते देख बूथ पर तैनात पुलिस अधिकारी रोकने की कोशिश किया लेकिन इनके बस का नही था। कुछ देर के लिए बूथ पर अफरा तफरी मंच गया,मतदान कर्मी भी इधर उधर छुपने लगे।पत्थर बाजी की घटना में एक मतदान कर्मी समेत लगभग आधा दर्जन लोग घायल बताये जा रहे है। मतदान कर्मी को पहुचाने वाला पिककप गाड़ी के सीसे भी तोड़ दिए गए है।

घायल मतदान कर्मी के अनुसार घटना को पुलिस अधिकारी हाथ पर हाथ रखे बैठे थे,बल का प्रयोग नही किया,जिससे विवाद बढ़ता गया।

घटना की सूचना मिलते ही कुछ ही देर में गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई।मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा दल बल के साथ मौके पर पहुँच माहौल शांत कराने में जुटे हुए थे कि सारण जिला धिकारी नीलेश चन्द्र देवरे, सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार पहुँच घटना का जायजा लिया।

घटना के सम्बन्ध में मतदान पदाधिकारी से पूछ ताछ किया।पोलिंग एजेंट के पास मोबाइल देख  अधिकारी भड़क गये और जमकर क्‍लाश लगाई। बायोमेट्रिक कर्मी से भी मतदान का जायजा लिया।

 

इस सम्बंध में जिला पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने कहा कि मतदान के लिए काफी समय बचा हुआ है।मतदान प्रभावित नही हुआ है।लोगो से अपील किया कि भय मुक्त होकर सभी मतदान करने आये,कोई विशेष विवाद नही हुआ है। चार स्थल के गश्ती दल मौजूद है।आपसी विवाद को लेकर बूथ के बाहर विवाद होने की बात कही।

यह भी पढ़े

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केन-बेतवा नदियों को आपस में जोड़ने की परियोजना को मंजूरी दी.

बच्‍चों के लिए कितना खतरनाक है ओमिक्रोन वैरिएंट ?

नही रहे रावत,देश को बहुत बड़ी क्षति

हेलीकाप्टर हादसे में सीडीएस रावत और उनकी पत्नी की मौत-वायुसेना.

Leave a Reply

error: Content is protected !!