छपरा सांसद रूढ़ी अपने गृह क्षेत्र अमनौर स्थित बूथ पर पंचायत चुनाव में किया मतदान
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के लिए बुधवार को बूथ संख्या 49 माध्यमिक बिद्यालय अमनौर बालक अपने गृह क्षेत्र पहुँच सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने किया मतदान,मतदान करने के बाद उंगली पर लगी अमिट स्याही को दिखाते हुए कहा कि लोकतंत्र के दुनिया का यह सबसे बड़ा त्यव्हार है।
यह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रणाली है,इसके मतदान के लिए अपने बूथ पर पंचायत प्रतिनिधियों के चयन के लिए मतदान करने आया हू।इसका खाशियत यह है कि लोकतंत्र की नींव जहा स्थापित होती है वह वार्ड पंचायत होती है।आज उसके लिए हमारा मतदान है।
लोकसभा से लेकर के ग्राम पंचायत के चुनाव तक के ताकत भारत मे है।इस प्रक्रिया में शामिल सभी लोगो को उन्होंने बधाई दिया।उन्होंने कहा कि संबिधान दिवस हो या देश के 75वा वर्षगाँठ ये सब इस बात का मानक है की आज देश के लोकतंत्र प्रणाली मजबूत है।आज हमारे जैसे लोग सांसदीय सत्र में भी मतदान के लिए गांव आया है।
यह भी पढ़े
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केन-बेतवा नदियों को आपस में जोड़ने की परियोजना को मंजूरी दी.
बच्चों के लिए कितना खतरनाक है ओमिक्रोन वैरिएंट ?
नही रहे रावत,देश को बहुत बड़ी क्षति
हेलीकाप्टर हादसे में सीडीएस रावत और उनकी पत्नी की मौत-वायुसेना.