गोपालगंज के मांझा में एनआइए ने छापेमारी कर एक युवक को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः
गोपालगंज जिले के मांझा थाने के पथरा गांव में एनआइए ने छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को एनआइए ने सीजेएम कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लेकर गयी है. गिरफ्तार युवक पथरा गांव के मुहम्मद हसमुल्लाह का पुत्र जफर अब्बास है.
गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. एनआइए ने गिरफ्तार युवक के पास से दो लैपटॉप, 6 मोबाइल समेत कई सिम कार्ड बरामद किये है. एनआइए गिरफ्तार युवक का पाकिस्तान से जुड़े कनेक्शन को खंगाल रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जफर अब्बास कई महीनों से पाक से हवाला व साइबर क्राइम में सक्रिय था.
एनआइए और स्थानीय थाने की पुलिस युवक पर नजर रख रही थी. इसके पहले युवक पर साइबर क्राइम से जुड़े मामले की जांच की गयी गयी. इसमे पता चला कि जफर अब्बास साइबर क्राइम के अलावा कई अन्य गतिविधियों से जुड़ा हुआ है.
यह भी पढ़े
बचपन की दोस्त रिचेल के हुए तेजस्वी.
बड़े हवाई हादसे, जिनका शिकार हुईं प्रमुख भारतीय हस्तियां.
अनियंत्रित वाहन तीन को रौंदा‚ एक की मौत‚ दो गंभीर रूप से घायल
हेलीकाप्टर हादसों ने देश को दिए हैं कई गहरे जख्म.