भगवानपुर हाट की खबरें : कन्या मध्य विद्यालय हुलेसरा शिक्षा समिति की बैठक में पठन पाठन पर दिया गया बल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सहसराँव पंचायत के हुलेसरा गांव स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय हुलेसरा में गुरुवार को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक समिति से सचिव सुमन कुमारी के अध्यक्षता में हुई।
बैठक विद्यालय में पठन पाठन को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर चर्चा हुई।जिसमें सचिव ने प्रभारी प्रधानाध्यापक व्यासमुनि यादव से कहा कि विद्यायल में बच्चो की पढ़ाई में किसी भी तरह की कोताही नहीं की जानी चाहिए । समय से विद्यालय नहीं आने वाले शिक्षकों की हाजरी काटने तथा शिक्षा समिति के समक्ष प्रस्तुत करने की भी बात कही ताकि अधिकारियों को ऐसे शिक्षकों के बारे में अवगत कराया जा सके ।
वितीय वर्ष 2010 से लेकर अबतक की ऑडिट के लिए शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से मिलकर जांच कराने की बात कही।वही प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि सभी शिक्षकों को विद्यालय में समय से आने का निर्देश दिया गया है।यदि वे समय से नहीं आते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग के वरीय अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।वही बैठक में शामिल रंजीत कुमार यादव ने गरीब बच्चो के बीच पढ़ाई सामग्री मुहैया कराने का आश्वासन दिया ।
इस बैठक में बबन यादव,पप्पू यादव,मदन यादव,नागेन्द्र यादव,मुकेश कुमार, शैलेश कुमार,प्रवीण कुमार,सुरेश कुमार,शेषमणि कुमार आदि शामिल थे।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर हादसे में हुई मौत से क्षेत्र में शोक की लहर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
देश के सबसे बड़े सैन्य अफसर सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बुधवार को कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में मौत होने से क्षेत्र के लोग शोकाकुल हो गए हैं। जैसे हीं उनके हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर सोशल मीडिया व टेलीविजन के माध्यम से लोगों को लगी लोग बेचैन हो गए और उनकी सलामती की दुआ करने लगे लेकिन जब शाम को जनरल रावत की निधन की खबर मिली लोग काफी मायूस हो गए। इस दुर्घटना में उनकी पत्नी मधुलिका रावत व 11 सैन्य अफसर व कर्मी की जान चली गई। उनके निधन पर भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय, निवर्तमान प्रमुख रामजी चौधरी, मौलाना नुरूद्दीन अंसारी, राकेश कुमार सिंह , उमाशंकर साहू, त्रिलोकी श्रीवास्तव ने शोक ब्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट को अपूरणीय क्षति हुई है ।
निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बना क्षेत्र का विकास करना लक्ष्य
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाअ प्रखंड के जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 40 से निवर्तमान जिला पार्षद सुशील कुमार डब्ल्यू के दूसरी बार चुनाव जीतने पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष है। प्रखंड के जिला परिषद के तीन सीटों क्षेत्र संख्या 39, 40 व 41 में मात्र 40 से हीं निवर्तमान जिला पार्षद सुशील कुमार डब्ल्यू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी खुशबू कुमारी को 2824 मतों के अंतर से पराजित कर लगातार दूसरी बार अपनी सीट पर काबिज हुए हैं।
जबकि क्षेत्र संख्या 39 से फजले अली व 41 से बबिता देवी पहली बार जिला पार्षद चुने गए हैं। दूसरी बार चुनाव जीतने पर डब्ल्यू ने कि उन्होंने अपने क्षेत्र के प्रति जो समर्पण भाव दिखलाया है। उनकी जीत इसी का परिणाम है।
इस क्षेत्र के अंतर्गत प्रखंड के सात पंचायत कौड़िया, भीखमपुर, ब्रह्मस्थान, सहसरांव, शंकरपुर, मिरजुमला तथा बलहां एराजी पंचायत आते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भगवानपुर प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीते सभी पदों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बना पूरे क्षेत्र का विकास करना लक्ष्य होगा ।
क्षेत्र के विकास के लिए जिला से अधिक से अधिक राशि आवंटित कराने का प्रयास करेंगे। पूर्व की भांति भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जनसहयोग से आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
यह भी पढ़े
क्या बिहार में जाति जनगणना कराने से विषमता दूर हो जायेगी?
कोंकणी साहित्यकार दामोदर मौउजो व असमिया साहित्यकार नीलमणि फूकन को ज्ञानपीठ पुरस्कार.
माई भाखा खातिर सारण भोजपुरिया समाज के स्थापना भइल—–बिमलेन्दु भूषण पाण्डेय