सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वाला गिरफ्तार”
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए दर्दनाक हेलिकॉप्टर हादसे पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाले एक शख्स को अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए आरोपी की पहचान शिवाभाई अहीर के तौर हुई है. भारत के पहले चीफ़ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत पर सोशल मीडिया में अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले गुजरात निवासी शिवाभाई अहीर को अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.
शिवाभाई ने सोशल मीडिया में हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर मनोहर पर्रिकर और अजीत डोभाल को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट लिखा था. इसी पोस्ट के बाद अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने शिवाभाई अहीर नामक शख़्स को अमरेली से गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी (साइबर क्राइम) अमित वसावा के मुताबिक यह ऐसा कोई पहला मामला नहीं है कि शिवाभाई ने सोशल मीडिया में इस तरह की टिप्पणी की है. इससे पहले भी वो कई ऐसी आपत्तिजनक बातें सोशल मीडिया पर लिखता रहा है. उसने प्रधानमंत्री को लेकर भी सोशल मीडिया में टिप्पणी की थी.
यह भी पढ़े
सीवान नगर परिषद की सभापति सिंधु सिंह समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज.
सांसद जनता के लिए काम करें,वे अपना कर्तव्य निभायें—PM मोदी
सिधवलिया की खबरें : सी डी एस बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित अन्य सैनिकों की मौत पर शोकसभा आयोजित
भगवानपुर हाट की खबरें : कन्या मध्य विद्यालय हुलेसरा शिक्षा समिति की बैठक में पठन पाठन पर दिया गया बल