हादसे के बाद CDS बिपिन रावत मांग रहे थे पानी, जाने पूरी कहानी

हादसे के बाद CDS बिपिन रावत मांग रहे थे पानी, जाने पूरी कहानी

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

 बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश (Coonoor Helicopter crash) की घटना में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) समेत 13 लोगों की मौत हो गई।  हादसे को लेकर जांच शुरू हो गई है और इस दुर्घटना से संबंधित बहुत सारी बाते सामने आ रही हैं।
हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद कई लोग सामने आए जो घटना स्थल पर पहुंचे थे और इनमें से कई लोगों ने सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat Last Moment) को देखा भी था।  ऐसे ही एक चश्मदीद ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में शख्स ने दावा किया कि उसने बिपिन रावत को देखा था, लेकिन वह उन्हें पहचान नहीं सका था। उसने कहा कि वह बुरी तरह से घायल थे और पानी मांग (Bipin Rawat was asking for water) रहे थे।
चश्मदीद शिवकुमार ने कहा कि वह नीलगिरी की पहाड़ियों पर अपने भाई से मिलने गए थे जो कि चाय के बागान पर काम करता है। तभी उन्होंने देखा कि एक हेलीकॉप्टर जिसमें आग लगी हुई थी और वह नीचे गिर रहा था। शिवकुमार ने कहा कि इलाके में पहुंचना बेहद मुश्किल था इसी दौरान उन्होंने देखा कि हेलीकॉप्टर से जलती हुईं तीन बॉडी नीचे गिरीं। जब वह घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दो बॉडी हेलीकॉप्टर के बाहर पड़ी हुई थीं।  दोनों ही बॉडी बुरी तरह से जल गई थीं।
शिवकुमार ने बताया कि उन्हें पहचानना मुश्किल था। एक आदमी उसमें जिंदा था, हम लोगों ने उससे कहा कि सब ठीक हो जाएगा हम लोग मदद के लिए आए हुए हैं। उस आदमी ने हम लोगों से पीने के लिए पानी मांगा था, लेकिन उन्हें देने के लिए हमारे पास पानी नहीं था। इसके बाद एक टीम उन्हें लेकर चली गई। बाद में जब मुझे फोटो दिखाई गई तो हमें पता चला कि वह सीडीएस बिपिन रावत थे जो कि हमसे पानी मांग रहे थे।
इस घटना के बाद शिवकुमार बेहद परेशान हो गया। उसने कहा कि मुझे इस बात का बहुत ज्यादा सदमा लगा कि मैं रात को सो नहीं पाया। जिस व्यक्ति ने देश की सेवा के लिए पूरी जिंदगी लगा दी उसे अंतिम समय में पीने के लिए पानी भी नहीं मिल सका। यह सोचकर मैं रातभर नहीं सो सका. उसने कहा कि मुझे भरोसा नहीं हुआ कि अब वह हमारे बीच में नहीं है। जब मैंने उन्हें देखा तो वह जिंदा थे काश उनके लिए कुछ कर पाता।

यह भी पढ़े

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर हादसे  में मौत पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वाला गिरफ्तार”

सीवान नगर परिषद की सभापति सिंधु सिंह समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज.

सांसद जनता के लिए काम करें,वे अपना कर्तव्य निभायें—PM मोदी

सिधवलिया की खबरें :  सी डी एस बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित अन्य सैनिकों की मौत पर शोकसभा आयोजित

भगवानपुर हाट की खबरें :  कन्या मध्य विद्यालय हुलेसरा शिक्षा समिति की बैठक में पठन पाठन पर दिया गया बल

Leave a Reply

error: Content is protected !!