अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के तत्वाधान में इंटक द्वारा खोला गया कामगार सूचना एवं सहायता केंद्र
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा पूरे देश में 6 जगह वर्कर्स इंफॉर्मेशन सपोर्ट सेंटर खोला गया है। जिसमें बिहार में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) को इसकी जिम्मेवारी प्राप्त हुई है। इसके तहत सभी सेंट्रल ट्रेड यूनियनों को संयुक्त रूप से काम करने का मौका है। इसमें सभी प्रकार के मजदूरों के लिए सहायता केंद्र के रूप में पिछले 15 अक्टूबर 2021 से बिहार के पटना में सदाकत आश्रम श्रमिक केंद्र के रूप में काम कर रहा है। इसके अन्तर्गत श्रमिक कार्ड, लेबर कार्ड, पीएफ, ईएसआई कार्ड बनाने सहित संगठित, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का प्रॉपर डाटा एंट्री करके लेबर डिपार्टमेंट एवं संबंधित डिपार्टमेंट से शिकायत एवं समाधान किया जा रहा है।
इंटक के प्रदेश सचिव अखिलेश पांडे ने बताया कि सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखण्ड में मनरेगा के मजदूरों को, भवन निर्माण विभाग में कार्यरत मजदूरों को, रघुनाथपुर ब्लॉक, हॉस्पिटल, स्कूल में कार्यरत रसोईया व अन्य कार्य लगे मजदूरों के प्रत्येक प्रकार की समस्याओं को लेकर यह संस्था आवाज उठाएगी तथा मजदूरों के लिये हर तरह की लड़ाई लड़ने का काम करेगी।
फुटपाथ पर रोजगार करने वालों पर हमेशा अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन द्वारा अत्याचार किया जाता है या अवैध वसूली किया जाता है। प्रशासन के अत्याचार से त्रस्त मजदूरों की आवाज सरकार के सामने उठाने का काम संस्था करेगी। प्रधानमंत्री द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को 10 हजार रुपये की बिना किसी सिक्योरिटी के लोन देने का प्रावधान किया गया है। जिसका वितरण सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में एक भी दुकानदार को नहीं मिला है। वैसे सभी लोगों को संस्था द्वारा सहायता करने का काम किया जाएगा।
भवन सनिर्माण कल्याण बोर्ड में सबसे कम रजिस्ट्रेशन कराने वाला पूरे बिहार में सीवान जिले का रघुनाथपुर प्रखण्ड है। पांडे ने बताया कि मेरा सबसे पहला काम है लोगों को जागरूक करके उनका रजिस्ट्रेशन कराना। इसके अलावा घरेलू कामगार महिलाओं का भी लेबर डिपार्टमेंट में रजिस्ट्रेशन कराना। साथ ही इस प्रकार के कई काम है जो इस संस्था से जुड़ने पर मजदूरों को लाभ पहुंचा सकते हैं।
यह भी पढ़े
CDS हेलिकॉप्टर क्रैश की पाकिस्तानी संगठन ISI और LTTE ने रची साजिश! रिटायर्ड ब्रिगेडियर ने जताया शक
हादसे के बाद CDS बिपिन रावत मांग रहे थे पानी, जाने पूरी कहानी