Breaking

रघुनाथपुर में हथियार का भय दिखा अपराधियो ने थाने से सटे आभूषण दुकान से लगभग पचास लाख के गहने व नगदी लूटकर आराम से चलते बने

रघुनाथपुर में हथियार का भय दिखा अपराधियो ने थाने से सटे आभूषण दुकान से लगभग पचास लाख के गहने व नगदी लूटकर आराम से चलते बने, देखे वीडियो

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दो युवाओं व एक महिला को दो लाख का लालच दिखाकर हजारों रुपये ठग ले गए उचक्के

थाने से सटे महाबीर मन्दिर का दान पेटी को भी नही बख्सा चोरों

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर का दिन आज शुक्रवार को लुटपाट व चोर उचक्कों का दिन रहा तो वही पुलिस प्रशासन,दुकानदार व स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए बुरा या यूं कहें तो काला दिन के रूप में इतिहास में दर्ज हो गया।


शुक्रवार को रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार में छोटी बड़ी कुल चार चोरी,ठगी व डकैती हुई हैं।सबसे पहले सबसे बड़ी खबर ये है कि थाने से महज कुछ ही दूरी पर तीन मोटरसाइकिल पर छह हथियार से लैश अपराधियों ने दिनदहाड़े बाजार के सुप्रसिद्ध ज्वैलरी की दुकान ज्योति अलंकार ज्वैलर्स (जिसके संचालक हैं नर्वदेश्वर प्रसाद सोनी,पिता-स्वर्गीय दुःखी सोनी) से दुकानदार के कनपटी पर पिस्टल सटाकर दुकान में रखे सभी गहने व गल्ला में रखे नगद को एक प्लास्टिक की बोरी में भरकर आराम से घनी बस्ती तिवारी टोला की ओर चलते बने का दृश्य सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है.

घटना के बारे में पीड़ित दुकानदार नर्वदेश्वर सोनी बताते हैं कि दोपहर का समय था दुकान में दो महिला ग्राहक समान देख रही थी तभी एकाएक छह की संख्या में मुंह बंधे अपराधी दुकान में घुसे व घुसते ही एक अपराधी ने मेरे कनपटी पर पिस्टल सटा दिया जिससे मैं नर्वस हो गया.अपराधियों ने लगभग 50 लाख के गहने व 60 हजार के करीब गल्ला में रखे नगदी को लूटकर आराम से चले गए।
दूसरा व तीसरा मामला स्टेट बैंक रघुनाथपुर के ग्राहकों को रुमाल से बंधे कागज से बने नोटो का बंडल दो लाख बताकर व थमाकर दो युवाओ से 50 हजार व एक महिला से 27 हजार ठग कर फुर्र हो गए.ठगी का शिकार अमवारी गांव निवासी युवराज व निखिल सिंह है जबकि एक अन्य महिला ही है.दोनो अपनी बहन व बेटी की शादी के लिए बैंक से रुपये निकाले थे।
थाने से सटे स्थित महाबीर मन्दिर से चोरों ने दान पेटी तोड़कर दान के रुपये चोरी कर ले गए.पिछले सप्ताह मूर्ति से चांदी के मुकुट की चोरी हो गई थी।

यह भी पढ़े

अब टेलीकॉम कंपनियां किसी भी सूरत में नहीं रोक पाएगी आपको अपना ऑपरेटर बदलने के लिए

परिवार में बेटी से ज्यादा अधिकार विधवा बहू का : इलाहबाद हाईकोर्ट

रिटायर्ड IAS अरुण कुमार जीते  मुखिया का चुनाव

 सीवान के लाल हरिनारायणचारी मिश्र  इंदौर के बने पुलिस कमिश्‍नर 

दारौंदा प्रखंड के किस पंचायत से मुखिया पद पर कौन हुआ विजयी, पढ़े खबर

महाराजगंज प्रखंड के किस पंचायत से मुखिया पद पर कौन हुआ विजयी, पढ़े खबर

Leave a Reply

error: Content is protected !!