Breaking

अनियंत्रित पिकअप  ने बाइक सवार दो किशोरों को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत

अनियंत्रित पिकअप  ने बाइक सवार दो किशोरों को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत
आक्रोशित ग्रामीणों 5 घंटे तक किया एनएच  जाम
लोगों का आरोप बालू लदी जब्त तो ट्रक को सड़क पर ही खड़ा करा देती है पुलिस जिस कारण हुआ हादसा
आक्रोशित ग्रामीणों ने  पुलिस की पिटाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):


छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के हेला नहर के समीप बाइक सवार दो किशोरों को अनियंत्रित पिकअप ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे घटना स्थल पर दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन को भेल्दी थाना में लगाकर फरार हो गया। जिसके घटना की सूचना सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आक्रोशित लोगों ने थाना परिसर में ही पिकअप को पलट कर आग के हवाले कर दिया, वही समझाने गई पुलिस की पिटाई भी की। मृतकों की पहचान शोभेपुर-बसतपुर गांव निवासी कामेश्वर राय के 15 वर्षीय पुत्र राजू राय और देवनाथ राय के 13 वर्षीय पुत्र विजय राय के रूप में हुई।दोनों एक भेल्दी पेट्रोल पंप से गैलन में पेट्रोल लेकर अपने घर लौट रहे थे।तभी गड़खा की ओर से तेज गति से आती पिकअप ने दोनों को रौद दिया।सड़क खून से लाल नजर आने लगी घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ग्रामीणों का आरोप था कि बालू लदे वाहनों को लगभग 3 किलोमीटर तक सड़क पर ही पुलिस लगा देती है। जिससे एक तरफ का सड़क पर वाहनों का आवागमन ठप हो जाता है। यदि ट्रक नहीं होती तो दोनों युवक जिंदा बच जाते घटना के बाद लोगों ने पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।

 

रोक हटाने की प्रक्रिया शुरू
लोगों के 5 घंटे तक जाम और ट्रक हटाने की मांग को लेकर मरोड़ा एसडीओ योगेंद्र कुमार ने ट्रक हटाने का निर्देश दिया जिसके बाद बालू लोडिंग ट्रकों को सड़क से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

 

उपद्रवियों ने दर्जनों ट्रकों का शीशा तोड़ा , पत्थरबाजी में तीन पुलिसकर्मी जख्मी
गड़खा।सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क किनारे खड़ी ट्रकों के कारण दोनों किशोरों की जान गई 5 घंटे तक लोग उत्पात मचाते रहे। पुलिस पर पथराव भी किया जिसमें दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों को मारपीट कर पत्थरबाजी में घायल हुए। घायलों में प्रशिक्षु दरोगा अशोक कुमार चालक बिजेन्द्र सिंह चौकीदार दिनेश कुमार यादव घायल हुए सभी का इलाज अमनौर सीएचसी में हुई। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

 

6 थाने की पुलिस और पदाधिकारी ने लोगों को शांत कराने में जुटी रहे

धीरे-धीरे लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में रखने को लेकर 6 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची डीएसपी एसडीओ इस्पेक्टर पुलिस केंद्र के डीएसपी मनोज कुमार डेरनी थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास मकेर थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद परसा थानाध्यक्ष अर्मेन्दर कुमार अमनौर थानाध्यक्ष सुमित कुमार गड़खा थाना अध्यक्ष अमृतेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को काबू में लेने की कोशिश की। घटना के बाद राजू कुमार के पिता कामेश्वर राय माता मीना देवी बहन ममता तथा विजय कुमार के पिता देवनारायण राय माता मालती देवी बहन संध्या कुमारी समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

चुनाव गिनती में जाने की तैयारी खुशियां गम में बदला इकलौता भाई था विजय

दोनों किशोर चुनाव गिनती को लेकर छपरा जाने के लिए भेल्दी पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर बाइकों में डालने के लिए वापस आ रहे थे। तभी हादसा हुआ, कुछ वक्त पहले जहां खुशियां थी। वही मातम पसर गया घटना में दोनों की मौत हो गई। विजय कुमार इकलौता भाई था।

यह भी पढ़े

मशरक  की खबरें :  सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी‌ भावभीनी श्रद्धांजलि , कैण्डील जला जताया शोक

 सीवान के लाल हरिनारायणचारी मिश्र  इंदौर के बने पुलिस कमिश्‍नर 

सम सामयिक विषय पर एक बहुत ही विचारोत्तेजक आलेख…

रघुनाथपुर में हथियार का भय दिखा अपराधियो ने थाने से सटे आभूषण दुकान से लगभग पचास लाख के गहने व नगदी लूटकर आराम से चलते बने

रिटायर्ड IAS अरुण कुमार जीते  मुखिया का चुनाव

दो दिनों से सीवान का  हाथी पगलाया, छपरा के महावत को मार घूम रहा एक गांव से दूसरे गांव, लोगों में दहशत

Leave a Reply

error: Content is protected !!