हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए जवानों की याद में निकाला गया कैंडल मार्च
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
हेलीकाप्टर क्रेश में शहीद हुए भारत के जनरल सीडीएस विपिन रावत व अन्य सैनिकों की याद में न्यू आर्मी कोचिंग सेंटर भेड़वानिया के कैंपस में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च फिल्ड से लेकर गांव के बीचों बीच से बाज़ार होते हुए विष्णु धाम मंदिर के बीचों बीच से भेडवानिया मिडिल स्कूल पर ला कर संपन्न किया गया,
जिसमें ग्राम वासियों का भी सहयोग मिला। फिल्ड पर कैंडल रखकर शहीदों को दो मिनट की श्रद्धांजलि दी गई। फिल्ड के सभी बच्चे आर्मी की तैयारी करने वाले बच्चे है जो कि अपने जनरल चीफ की शहीद होने की सूचना पा कर सभी की आंखे नम हो गई । बच्चों ने शहीद अमर रहें , भारत माता की जय , वन्दे मातरम् तथा जय हिन्द के नारे लगा कर पूरे फिल्ड पर जय जयकारा की आवाज़ों से गुजने लगी तथा उन सभी ने नमन किया।
इस दौरान कैंडल मार्च में शामिल आर्मी कोचिंग के संचालक संतोष कुमार यादव, शंकरपुर पंचायत के मुखिया दिनेश प्रसाद ,मनीष कुमार सिंह , नितिन तिवारी, कैफ हाशमी , तथा द लाइट आफ एशिया क्लास के संस्थापक आलोक रंजन ,जदयू नेता दीपक पर्वत , अनूप कुमार, प्रशांत कुमार, आदि तमाम आर्मी के जवान मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
किन्नर समाज के लोगों के लिए सरकारी चिकित्सालय में दो बेड आरक्षित किया जाए
दबंगों ने 8 माह की गर्भवती दलित महिला को जमकर पीटा कारवाही सिफ़र
बड़हरिया में विद्यालय से लौटते समय शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत
सीवान में डकैतों ने महिलाओं को बंधक बनाकर गहने समेत आठ लाख की संपति लूटी