11 दिसम्बर ? अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस ?
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
हर साल अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस मनाने का मकसद है कि पर्वतीय क्षेत्रों (Mountainous Regions) का विकास हो. साथ ही लोग पर्वतों के प्रति अपने दायित्वों को भी समझें.
पहाड़ों से घिरी खूबसूरत वादियां कुदरत का अनमोल नजारा हैं और हमारी रक्षक भी. इनकी खूबसूरती प्रकृति के करीब होने का एहसास देती है. यही वजह है कि हर साल हर साल 11 दिसंबर को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) मनाया जाता है. इसका मकसद यही है कि लोग पहाड़ों पर रहने वालों की समस्याओं से वाकिफ हों. जलवायु और भूमिगत परिवर्तनों के कारण पर्वतों की भूगोलिक स्थिति में परिवर्तन आ रहा है इसलिए इन क्षेत्रों का विकास और संरक्षण हो. साथ ही इसका उद्देश्य इसकी समृद्ध जैव विविधता के बारे में लोगों को जागरूक करना है.
अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस 2021 की थीम:
हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस के अवसर पर एक विषय जारी किया जाता है। इस वर्ष 2021 का विषय या थीम हैः- Sustainable mountain tourism. (सतत पर्वतीय पर्यटन)।
यह भी पढ़े
अमनौर प्रखंड के 18 पंचायतो में सरपंच पद पर कौन हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
दारौंदा प्रखंड के किस पंचायत से कौन बीडीसी के पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढे खबर
दारौंदा प्रखंड के किस पंचायत से कौन सरपंच पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर