Raghunathpur:किसान आंदोलन की सफलता पर किसानों ने निकाला विजय जुलूस
DAP की कालाबाजारी को रोकने व MSP लागू होने तक जारी रहेगी मांग
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
किसान आंदोलन की सफलता व समाप्त होने पर सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार में किसानों की एक टोली ने विजय जुलूस निकाला.विजय जुलूस प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में जाकर एक सभा का रूप ले लिया.सभा मे अखिल भारतीय किसान आंदोलन समिति के सदस्यों केंद्र सरकार व राज्य सरकार पर किसानों के साथ अनदेखी करने का आरोप लगाया.
कहा कि जबतक केंद्र सरकार किसानों के हित मे MSP लागू करने की गारन्टी नही देगी तक तक मांग जारी रहेगी।किसान आंदोलन में सैकड़ो किसानों की मौत पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
स्थानीय प्रशासन से DAP की कालाबाजारी को रोकने व रबी की बुआई के लिए खाद्य की कमी को पूरा करने की मांग की।
विजय जुलूस में किसान नेता रत्नेश सिंह, मृत्युंजय दुबे,रामशरण सिंह,मनन बिन , विश्राम यादव, रमण कुमार तिवारी, सुरेन्द्र बिन, मुन्ना चौधरी ,राकेश कुशवाहा,सन्दीप कुशवाहा, श्यामनारायण पटेल,प्रीतम चौहान , विजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुवे जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
11 दिसम्बर ? विश्व बाल कोष दिवस (यूनिसेफ स्थापना दिवस)
11 दिसम्बर ? अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस
अमनौर प्रखंड के 18 पंचायतो में सरपंच पद पर कौन हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
दारौंदा प्रखंड के किस पंचायत से कौन बीडीसी के पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढे खबर