PWD विभाग व सड़क निर्माण कम्पनी ने रघुनाथपुर के लोगो को धूल फांकने व नाले में गिरकर घायल होने के लिए छोड़ गया है आधा अधूरा पुलिया
सायफन से पुलिया बनाने का विरोध करने वाले अचानक क्यो हो गए हैं शांत ?
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार के बीचोबीच जो मांझी-गुठनी स्टेट हाइवे पर जर्जर पुलिया के मरम्मती व चौड़ा करने के नाम पर सड़क को तोड़कर सायफन से आधा अधूरा पुलिया बनाकर सड़क निर्माण कम्पनी व PWD विभाग भाग गई हैं.गोरखपुर से रघुनाथपुर होकर पटना जाने वाले राहगीरों व वाहनों को काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ रही हैं.
पुलिया के आस पास के दुकानदारों को तो दिनभर धूल फांकनी पड़ रही हैं।यूं कहें तो पथ निर्माण विभाग व सड़क निर्माण कम्पनी दोनो की मिलीभगत से रघुनाथपुर के लोग धुल फांकने व नाले में गिरकर घायल होने के लिए विवश है।
सायफन से पुलिया बनाये जाने का विरोध करने वालो के अचानक से शांत पड़ जाने पर लोग तरह तरह की बाते कर रहे है.कोई कहता हैं कि विरोध का नेतृत्व करने वाले लोग ठेकेदार से कमीशन खाकर चुप हो गए है तो कोई कहता है प्रशासन के कड़े तेवर देखकर व सरकारी काम मे बाधा पहुचाने के आरोप में एफआईआर होने के डर से विरोध करने वाले लोग चुप रहना ही मुनासिब समझ रहे है।
सच्चाई जो हो कुंहासे शुरू होने से पहले पुलिया की मरम्मती व चैड़ीकरण के कार्य को पूर्ण कराना बहुत जरूरी हैं।अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती हैं
यह भी पढ़े
लड़के से मिलने स्वीडन से मुंबई चली आई लड़की
आमलेट जले हुए की शिकायत की तो दुकानदार ने गर्म तवे से मारा
महम्मदपुर की खबरें : मारपीट के दौरान तीन लोग घायल
UP के सबसे अमीर सांसद मलूक नागर की संपत्ति जब्त 53 करोड़ रुपये का कर्ज न चुकाने पर SBI ने लिया ऐक्शन