महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिहार के परिसर में ‘मुफ्त टीकाकरण’ अभियान का हुआ आयोजन.

महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिहार के परिसर में ‘मुफ्त टीकाकरण’ अभियान का हुआ आयोजन.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सेहत केंद्र,महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिहार एवं राज्य स्वास्थ्य समिति,बिहार के संयुक्त तत्ववाधन में मंगलवार को गाँधी भवन परिसर में ‘मुफ्त टीकाकरण’ अभियान का आयोजन किया गया। सेहत केंद्र के निदेशक प्रो.पवनेश कुमार(अधिष्ठाता, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय, महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार) के कुशल निर्देशन में विश्वविद्यालय परिसर में टीकाकरण को मूर्त रूप दिया गया।


पिछले लगभग दो वर्षों से सम्पूर्ण विश्व ‘कोविड-19’ की भयावह चुनौती से जूझ रहा है। भारत सरकार इस चुनौती का सामना करने की मुहीम में कृतसंकल्पित है। इसी क्रम में सभी के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से सेहत केंद्र द्वारा इस अभियान की परिकल्पना की गई है। विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षक, विद्यार्थी,शोधार्थी साथियों ने इसका हिस्सा बनकर अभियान को सफल बनाया है।

गाँधी परिसर के निदेशक प्रो.प्रसून दत्त सिंह ने बताया की   भारत का टीकाकरण अभियान इसका एक उदाहरण है कि अगर यहां के नागरिक और सरकार जनभागीदारी की भावना से लैस होकर साझा लक्ष्य के लिए मिलकर साथ आएं, तो देश क्या कुछ हासिल कर सकता है। जब भारत ने टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया तो 130 करोड़ भारतीयों की क्षमताओं पर संदेह करने वाले कई लोग थे। कुछ ने कहा कि भारत को इसमें तीन-चार साल लगेंगे। कुछ ने कहा कि लोग टीकाकरण के लिए आगे ही नहीं आएंगे।

वहीं कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने कहा कि टीकाकरण प्रक्रिया घोर कुप्रबंधन और अराजकता की शिकार होगी। कुछ ने तो यहां तक कहा कि भारत सप्लाई चेन व्यवस्थित नहीं कर पाएगा, लेकिन जनता कर्फ्यू और लाकडाउन की तरह लोगों ने यह दिखा दिया कि अगर उन्हें भरोसेमंद साथी बनाया जाए तो परिणाम कितने शानदार हो सकते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!