सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो का सफलतापूर्वक परीक्षण, लंबी दूरी पर लक्ष्य भेदने में सक्षम
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
भारत ने आज ओडिशा में बालासोर के तट से लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो (स्मार्ट) को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय नौसेना के लिए DRDO द्वारा हथियार प्रणाली विकसित की जा रही है।
रक्षा विकास एवं अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) ने सोमवार को बताया कि बालासोर तट पर लंबी रेंज के सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो (स्मार्ट) का सफल परीक्षण किया गया है। डीआरडीओ ने जानकारी दी कि इस सिस्टम को पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए किया गया है। जो भारतीय नौसेना की ताकत में इजाफा करेगी।
यह भी पढ़े
“राजसत्ता विद्या,विद्वान से बड़ी नहीं होती”—-प्रो.संजीव कुमार शर्मा.
कहीं आप भी तो नहीं पहन रही Expiry Bra?
दुनिया की 33 फीसदी महिलाओं काे नहीं है Internet का ज्ञान.
प्रशासन ने की बिना मास्क व हेलमेट के वाहनों की जांच,लगा जुर्माना
विद्यालय खेल मैदान बेंच देने का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री का जनता दरबार