बेखौफ बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान(बिहार):
सीवान जिले बड़हरिया थाना मुख्यालय के बड़हरिया-जामो मुख्यमार्ग स्थित विकास प्रेस व एक्सिस बैंक के समीप बेखौफ अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। विदित हो कि एक बाइक पर सवार तीन बेख़ौफ़ बदमाशों ने रिश्तेदारी में आये एक वृद्ध आभूषण व्य को गोली मारकर हत्या कर दी।विदित हो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलेथा के 70 वर्षीय दीनानाथ सोनी को घातक हथियारों से लैस तीन बदमाशों ने मंगलवार की शाम करीब पांच बजे सिर में गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया।
पैदल टहल रहे दीनानाथ सोनार गोली लगने के कारण मूर्छित होकथ छटपटाने लगे। घटनास्थल पर पहुंचकर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एएसआई शैलेंद्र कुमार राय सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और रिश्तेदारों ने घायल दीनानाथ सोनार को पीएचसी,बड़हरिया को इलाज के लिए पहुंचाया। डॉक्टरों ने घायल व्यवसायी की बिगड़ती हालत को सदर अस्पताल, सीवान पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि स्वर्ण व्यवसायी दीनानाथ सोनार जामो थाना के माधोपुर में सोमवार को शादी समारोह में शामिल होने गये थे।मंगलवार को वे बड़हरिया बाजार के एक्सिस बैंक के पास स्थित अपने दामाद रामाजी सोनी के घर अपनी पुत्री से मिलने के लिए आये थे। वे मंगलवार की शाम को करीब 5 बजे जामो रोड में विकास प्रेस के पास सड़क पर पैदल टहल रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन सशस्त्र बदमाशों ने पीछे से उनके सिर में गोली मार दी।.
इस भीड़भाड़ वाले वाले में व्यधसायी को गोली मारने के बाद बादमाश पिस्टल लहराते हुए आराम से जामो की तरफ फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीनानाथ सोनी की आभूषण दुकान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ पर है। 10 वर्ष पूर्व सीवान एसडीओ कोर्ट के समीप इनके छोटे पुत्र को गोली मारकर हत्या कर दी थी। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस अनुसंधान में खुलासा हो पायेगा कि स्वर्ण व्यवसायी दीनानाथ सोनी की हत्या पुरानी रंजिश में हुई है या लूट या रंगदारी मांगने को लेकर हुई है। बहरहाल, सरेआम गोली मारकर व्यवसायी की हत्या कर देने से व्यवसायियों में खौफ का माहौल है।
यह भी पढ़े
सदी के सबसे बड़े शोमैन को नमन।
2070 तक नेट-जीरो उत्सर्जन वाली अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य.
जम्मू-कश्मीर में जवानों पर हमले ने दिलाई पुलवामा टेरर अटैक की याद.
मशरक में पैक्स एवं दुग्ध समिति का चुनाव परिणाम घोषित