मशरक में पैक्स एवं दुग्ध समिति का चुनाव परिणाम घोषित
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखण्ड के गंगौली पैक्स एवं 3 दुग्ध समिति के चुनाव परिणाम सोमवार की देर रात घोषित हुआ। प्रखण्ड कार्यालय परिसर मशरक में गंगौली पैक्स चुनाव का मतगणना भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद से ललन त्रिपाठी विजयी हुए। जिन्हें कुल 215 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे राजकिशोर सिंह को 107 मत मिला। जबकि प्रबन्धकारिणी समिति में देवमुनि देवी , जितेन्द्र रावत, गणेश ठाकुर, चिंता देवी , हरिशंकर पांडेय, सारंगी देवी , शिवमंगल राय, विमला देवी , सविता देवी विजयी हुए जबकि अत्यंत पिछड़ा वर्ग का दोनो पद खाली रह गया। परिणाम घोषित करते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मशरक मो आसिफ ने बताया कि प्रखण्ड के 3 दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सभी पद के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। जिसमे हँसपीर से समिति के अध्यक्ष झगरू राय , कवलपुरा से अध्यक्ष जोगिंदर राय जबकि बहादुरपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति से रणजीत कुमार राय सहित प्रबन्धकारिणी के सभी पद पर एकल नामांकन होने के कारण निर्विरोध चुने गए। देर रात परिणाम घोषणा तक प्रखण्ड कार्यालय में भीड़ लगी रही । सीओ ललित कुमार सिंह , थानाध्यक्ष राजेश कुमार , प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी पप्पू कुमार , सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एमओ अजीत कुमार मुस्तैद रहे।
यह भी पढ़े
मिस यूनिवर्स खिताब जीतने में भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड.
बारह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी की बैठक.
पागल सियार ने आधा दर्जन बच्चें बृद्ध को काटकर किया घायल
चुनावी रंजिश को लेकर हुई मारपीट
मशरक में 7 वर्षीय लड़का हुआ गुम, परिजनों ने थाना में दिया आवेदन