प्रत्येक जिले में जाकर शराबबंदी की स्थिति की समीक्षा करेंगे C.M.नीतीश कुमार.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश कुमार अब प्रदेश के सभी जिलों में खुद जाएंगे और स्थति का जायजा लेंगें. सीएम नीतीश कुमार के इन कार्यक्रमों को लेकर उत्पाद और मद्य निषेध विभाग ने तैयारी शुरू करने के निर्देश दिये हैं. नये साल से इस मुख्यमंत्री जिलों का दौरा शुरू कर सकते हैं. हाल में ही स्वास्थ्य विभाग जाने के क्रम में सीएम नीतीश कुमार को मद्य निषेध विभाग के गलियारे में अपर मुख्य सचिव के के पाठक से बात करते भी देखा गया.
बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने हाल में ही अहम बैठक की थी. इसके बाद कई सख्त निर्देश दिये गये और राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में ताबड़ताड़ कार्रवाई शुरू हुई है. शराब माफियाओं से सांठगांठ करके अवैध पैसे कमाने वाले अधिकारियों और कर्मियों पर भी अब कार्रवाई की जा रही है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब सूबे के मुखिया खुद सभी जिलों में जाकर इसकी समीक्षा करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम नीतीश प्रमंडलीय मुख्यालय वाले जिलों का दौरा पहले कर सकते हैं. इसके बाद बांकी जिलों में मुख्यमंत्री जाएंगे और शराबबंदी की समीक्षा करेंगे. सीएम इस दौरान संबंधित जिले के अधिकारियों से शराब मामले में की जा रही कार्रवाई और आगे की तैयारी के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
बता दें कि शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के निर्देश जारी होने के बाद पटना के होटलों और स्लम एरिया समेत कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू हुई तो हड़कंप मच गया. कानून को सख्ती से लागू कराने एक दर्जन सीनियर आईपीएस अधिकारियों को मैदान में उतारा गया है. एडीजी और आईजी रैंक के ये अधिकारी मैदान में उतारे गये हैं. शराबबंदी की कार्रवाई पर इनकी पैनी निगाहें रहेंगी. डीजीपी ने इसे लेकर आदेश जारी किये हैं.
- यह भी पढ़े…..
- कुन्नूर नीलगिरि हेलीकाप्टर हादसा: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भी हार गए जिंदगी की जंग.
- हरनाज कौर संधू क्यों मिला मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाया?
- 1971 के युद्ध में कैसे घुटनों के बल आया पाकिस्तान?
- 1971 विजय के 50 वर्ष:यदि छह दिन और युद्ध खिंच जाता तो पाक के हो जाते कई टुकड़े,कैसे?
- क्या Omicron Virus के खतरे को ज्यादा बढ़ा देगी?