Raghunathpur:संठी गांव में बन्द मकान में चोरी, छानबीन में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के संठी गांव के एक बन्द मकान में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.घटना के संदर्भ में ग्रामीण बताते हैं गृहस्वामी ऋषिमुनी सिंह अपने पूरे परिवार के साथ पटना रहते हैं.
पंचायत चुनाव में गांव आए थे फिर चुनाव के रिजल्ट के बाद यानी 27 या 28 नवम्बर को पटना चले गए.आज उन्ही के दरवाजे पर खेल रहे बच्चों की नजर दरवाजे में खुले ताले पर जब पड़ी तो आस पास के लोगो को यह लगा कि ऋषिमुनी घर आए हैं।
थोड़ी देर में ही यह कन्फर्म हो गया कि इस मकान में बीती रात को चोरी हुई है.चोरी की घटना के बाद कि तस्वीरे देखने के बाद यह ज्ञात होता है कि चोर काफी आराम से घर के सभी आलमीरे,दीवान,पेटी यहां तक सुहाग की निशानी सिंहोरा को भी तोड़कर कीमती सामानों की खोज कर लेते गए है।
उक्त मामले की जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह दल बल के साथ पहुचकर मामले की छानबीन में जुट गए।
यह भी पढ़े
क्या रोजगार को लेकर हमें अपनी नीति, राह और सोच बदलनी होगी?
भारतीयों ने अपने पासपोर्ट वापस किये है,क्यों?
अपनाए तुलसी से जुड़े व्यवसाय होगा तिहरा लाभ, सेहत शांति और लाखों कमाएंगे आप
खाता धारक की मृत्यु हो जाने पर बैंक देगा 4 लाख जानिए आपका अधिकार और विस्तृत प्रक्रिया