Breaking

 भगवानपुर हाट की खबरें :  लूट व अग्नि कांड के अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए डीजीपी को पत्र भेज लगाई गुहार

भगवानपुर हाट की खबरें :  लूट व अग्नि कांड के अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए डीजीपी को पत्र भेज लगाई गुहार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान(बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बलहा अलिमर्दनपुर गांव के रहाम हुसैन ने अपने घर में लूट के बाद आग लगा देने के मामले के अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए डी जी पी को पत्र भेज गुहार लगाई है । उन्होंने कहा है की भगवानपुर थाना संख्या 259/21 के फरार अभियुक्त खुलेआम घूम रहे है लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है । उन्होंने अपने आवेदन की प्रति डीजीपी के आलावा गृह सचिव,आईजी, डीआईजी, एसपी,एसडीपीओ को भी डाक के माध्यम से भेजा है ? पत्र में बताया है कि 19 नवम्बर को लगभग 12:50 बजे दिन में गांव के ही बाबुद्दीन, शेख नसरुद्दीन, रबीउल हक,गुलाम कौसर,शेख जिलदार, शेख जमादार,शेख तीजा उर्फ शेख जहरुल, तमन्ना खातून,सफी अहमद ने मिलकर मेरे घर का लगभग दस लाख रुपया का सभी समान लूट लेने के बाद घर में आग लगा दिया ।जिससे घर मे रखे अन्य समान जलकर खाक हो गए।जिसमे नामित सभी अभ्युक्त खुलेआम घूम रहे है तथा धमकी भी दे रहे है ।

 

पालतू सुअर व उसके दस बच्चों को धारदार हथियार से मार हत्या करने का मामला पहुंचा थाना
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान(बिहार):

थाना क्षेत्र के बड़कागांव के तूफानी बासफोर ने मंगलवार को थाना में आवेदन देकर पालतू सुअर व उसके दस बच्चों को मारने की शिकायत किया थाने में और लगाई न्याय की गुहार । तूफानी बंसफोर ने अपने आवेदन में कहा है कि वह सूअर पालकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है । रविवार को उसके पुत्र दीपू व दीपांशु ने पालतू सुअर व उसके दस बच्चों को लेकर चराने के लिए गाँ व स्थित बलुआ पर ले गए थे। जहां बगल के गांव हुलेसरा के शिवजनम राम,नमी राम,मेघनाथ राम,सुदामा मांझी,शिवा मांझी,मदन मांझी,ललन राम सहित दस अन्य लोग पहुँच गए तथा चर रहे सुअर व उसके बच्चों को घेरकर बरछी एवं रड से मार हत्या कर दिए तथा सभी जानवरों का मांस आपस में मारे गए सूअर का मांस आपस में बांट लिए । उसने आवेदन में कहा है कि जब इसकी सूचना उसके पुत्र द्वारा उसे दी गई तो जब वह पूछने गया तो उसके साथ भी मारपीट एवं गाली गलोज किया गया । एक साथ 11 सूअर को मार डालने की मामला पर पुलिस द्वारा की जाने वाली करवाई पर लोगो की नजर लगी है । समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है । इस घटना की जांच बुधवार को प्रशिक्षु एस आई रजनी कुमारी द्वारा किया गया । इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि जांच की प्रक्रिया चल रही है ।

यह भी पढ़े

सिधवलिया : बुधसी पंचायत के कबीरपुर गाँव स्थित नलकूप शोभा की वस्तु बनकर रह गयी

सिधवलिया की खबरें : अलग- अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित तीन की मौत

गुरुगोष्ठी में बीईओ ने दिये कई दिशा निर्देश  

राजनीति में भाजपा की जगह लेना असंभव-सा है,क्यों?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!