Breaking

सिधवलिया की खबरें : अलग- अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित तीन की मौत

सिधवलिया की खबरें : अलग- अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित तीन की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू , सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)

 

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा- सलेमपुर सड़क पर देर शाम को हुई सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना मंगलवार के देर शाम की है।मृत महिला का नाम सुनैना देवी है।जो सलेमपुर गांव के नंदलाल सहनी की पत्नी थी। बताते चले कि मृत महिला किसी काम से बरहिमा- बाजार आयी थी और बरहिमा-सलेमपुर सड़क पार कर रही थी।तब विपरीत दिशा से एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई और सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गई।वृद्ध महिला को स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए पहले निजी क्लीनिक में ईलाज कराने के बाद बिगड़ती स्थिति को ध्यान देते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया l जहाँ इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने के बाद महिला के पुत्र नथुनी सहनी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।मौक़े पऱ पहुंची थाने की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।इस मामले में फिलहाल केस दर्ज होने की सूचना नहीं है।

वहीं दूसरी घटना  सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा एन एच 27 पऱ हुई सड़क दुर्घटना में दो लोंगो कि मौत हो गईं l मृतक राधा ठाकुर महम्मदपुर थाना परसौनी गांव का निवासी था।घटना कल देर शाम कि है दो युवक जब मतगणना के बाद अपने घर लौट रहे थे तभी अज्ञात वाहन कि चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गये l प्राप्त जानकारी के अनुसार महम्मदपुर थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के वार्ड सदस्य के प्रत्याशी राधा ठाकुर अपने पुत्र महेश ठाकुर के साथ बाईक से थावे मतगणना केंद्र गए थे।मतगणना समाप्ति के बाद हारे प्रत्याशी राधा ठाकुर अपने घर के पुत्र के साथ लौट थे ।इस दौरान बरहिमा एन. एच.27 पऱ अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिता पुत्र दोनों घायल हो गए ।घायल पिता पुत्र को स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा।जहा इलाज के दौरान राधा ठाकुर की मौत हो गई।घटना की सूचना पा कर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।मौक़े पऱ पहुंची थाने कि पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया lआसपास के पड़ोसी बताते है कि राधा ठाकुर की पत्नी और एक पुत्र की मौत तीन वर्ष पहले हो चुकी है अब परिवार मे दो पुत्र ही है।

 

डुमरिया पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक होंडा कार से 212.125 लीटर विदेशी शराब बरामद

श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू , सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)

गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने की पुलिस में महम्मदपुर थाने के डुमरिया पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक होंडा कार से 212.125 लीटर विदेशी शराब बरामद किया तथा अवैध शराब कारोबारी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महम्मदपुर थाने की पुलिस बुधवार को थाने के डुमरिया पुल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी कि हरियाणा से दरभंगा जा रही होंडा कार को रोक कर चेकिंग किया। जिसमें से 212.125 लीटर अफसर चॉइस विदेशी शराब बरामद कर कार को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कार में बैठे दो अवैध धंधेबाज हरियाणा के ही रवि प्रताप एवं मोहित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 

यह भी पढ़े

बीईओ ने आरोपित एचएम का वेतन किया बंद  

मृतक युवक के माता को बीडीओ ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहद 20 हजार का चेक दिया 

बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों की संपति जली

“फुलगेंदवा न मारो लागत करेजवा में चोट’ अजी फुल गेन्दवा न मारो, न मारो …”

Balia: ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ जनपद बलिया के तत्वाधान में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन

15 दिसम्बर –  सरदार वल्लभ भाई पटेल  की पुण्यतिथि पर विशेष

Leave a Reply

error: Content is protected !!