सिधवलिया : बुधसी पंचायत के कबीरपुर गाँव स्थित नलकूप शोभा की वस्तु बनकर रह गयी
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया, महम्मदपुर गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड के बुधसी पंचायत के कबीरपुर गाँव स्थित नलकूप शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है। यह नलकूप के वर्षों से बंद होने के कारण लोगों में रोष व्याप्त है।
बताते चलें कि बुधसी पंचायत के कबीरपुर स्थित नलकुप बहुत पुराना नलकूप है। इस नलकूप से कबीरपुर,सकला, हरपुर,सकला( जलालपुर पंचायत),बुधसी सहित अगहरा एवं करमई चेवर के खेतों की सिंचाई होती थी। किसान वर्षा के पूर्व खेतों की सिंचाई कर लेव लगाकर धान की बीचरे भी गिराते थे।
इतना हैं नही कबीरपुर सहित अन्य गांवों की महिलाएं पर्व-त्योहारों के दिन उक्त नलकूप में हौज में स्नान भी करती थी। कई गांवों के बच्चे एवं युवा इस नलकूप के हौज में नहाने के दौरान क्रीडा और मनोरंजन भी करते थे। और इसकी खराबी के कारण इसमें ट्रांसफार्मर और मोटर भी लगे ।
साथ ही, नालों का जीर्णोद्धार भी हुआ, परन्तु इस नलकूप अभी तक पानी नही उगला। ग्रामीणों में मुन्ना कुशवाहा, मुन्ना सिंह,रामशंकर शर्मा, किन्नू सिंह, उदय सिंह, मुंनेश्वर साह सहित सैकड़ों किसानों का कहना है कि विजली आपूर्ति हेतू उपक्रम भी लगे, नाले भी बने परन्तु कई वर्ष बीत गए परन्तु इसका संचालन नही हो पाया।
अब ये लगे उपक्रम खराब हो रहे हैं,साथ हीं, बने नाले ढह गए। लोग नलकूप के पास कटे हुए फसल रखने लगे हैं,चारों ओर जंगल से हो गए हैं।इसकी सूचना कई बार संवंधित बिभाग एवं प्रखण्ड के अधिकारियों को दी गयी,परन्तु किसी का भी ध्यान इस ओर नही गया जिससे किसानों एवं स्थानीय लोगो मे रोष व्याप्त है।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : अलग- अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित तीन की मौत
बीईओ ने आरोपित एचएम का वेतन किया बंद
मृतक युवक के माता को बीडीओ ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहद 20 हजार का चेक दिया
बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों की संपति जली
“फुलगेंदवा न मारो लागत करेजवा में चोट’ अजी फुल गेन्दवा न मारो, न मारो …”
Balia: ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ जनपद बलिया के तत्वाधान में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन
15 दिसम्बर – सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर विशेष