मशरक की खबरें : विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे बच्चों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
कोरोना संक्रमण काल में आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों को बंद कर दिया गया था। इस वजह से आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में बच्चों की स्वास्थ्य जांच गतिविधियां बाधित थी। वहीं चलंत चिकित्सा दलों को कोविड-19 संबंधी रोकथाम कार्यों में लगाया गया था। अब मशरक प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी केन्द्र और सरकारी विद्यालय खुल चुके हैं जिसको देखते हुए जिले से मिले आदेश के आलोक में मशरक सीएचसी प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण के आदेशानुसार बुधवार को सीएचसी परिसर से दो टीमों को ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने क्षेत्रों में रवाना किया। टीम के रवानगी के समय डॉ राजेश कुमार, डॉ मंनोरंजन सिंह, डॉ आशीफ इकबाल, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश,संजय कुमार,प्रतिमा कुमारी समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। दोनों टीमें आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों में पहुंचेंगी और बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएंगी।ऐसे में जब सर्दी-खांसी व बुखार जैसी सामान्य बीमारी होगी, तब तुरंत बच्चों को दवा दी दिया जाती है, लेकिन बीमारी गंभीर होगी तब उसे आवश्यक जांच एवं समुचित इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जाता है। टीम में शामिल एएनएम, बच्चों का वजन, उनकी ऊंचाई (हाइट), सिर की परिधि, बांह की मोटाई की नापतौल करेगी। फार्मासिस्ट रजिस्टर में स्क्रीनिग किए गए बच्चों से संबंधित बातों को ऑन द स्पॉट क्रमवार अंकित करते है।आरबीएसके के चलंत चिकित्सा दलों के द्वारा स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की 45 तरह की बीमारी का स्क्रीनिग किया जाता है। साथ ही उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर किया जाता है। आशा को एचबीएनसी पर पांच जन्मजात विकृतियों को चिन्हित कर आरबीएसके टीम को सूचित करने का टास्क दिया गया है। मौके पर डॉ मंनोरंजन सिंह, डॉ आशीफ इकबाल ने बताया कि आरबीएसके कार्यक्रम में शून्य से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों की बीमारियों का समुचित इलाज किया जाता है। शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों की स्क्रीनिग आंगनबाड़ी केंद्रों में होती है। जबकि 6 से 18 साल तक के बच्चों की स्क्रीनिग उनके स्कूलों में जाकर की जाती है, ताकि चिह्नित बीमारियों के समुचित इलाज में देरी न हो। आंगनबाड़ी केंद्रों पर साल में दो बार यानि प्रत्येक छह महीने पर जबकि स्कूलों में साल में सिर्फ एक बार बच्चों के इलाज के लिए स्क्रीनिग की जाती है। स्क्रीनिग करने के बाद बच्चों को हेल्थ कार्ड भी उपलब्ध कराया जाता है।
मशरक में 14 पैक फ्रूटी पैक शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना पुलिस ने मंगलवार की रात राजापट्टी में छापेमारी कर शराब धंधेबाज को 14 पीस फ्रूटी पैक शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि राजा पट्टी गांव में अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिली जिसमें जमादार देवनन्दन राम की अगुवाई में पुलिस बल को लेकर छापेमारी कर प्रकाश कुमार पिता स्व शम्भू साह को 14 पीस फ्रूटी पैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया वही मामलेे में जांच-पड़ताल की जा रही है।
मशरक जंक्शन पर 1 जनवरी से मिलेगा गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस का अनारक्षित टिकट
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थावे छपरा रेलखंड पर मशरक जंक्शन से गुजरने वाली गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस में 1 जनवरी 2022 से अनारक्षित टिकट मिलेगा इसकी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बुधवार को मीडिया के माध्यम से दी। अनारक्षित टिकट मिलने की खबर से आम से खास यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। आपकों बता दें कि कोरोना की वजह से गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस में आरक्षित टिकट से ही यात्रा की जा सकती है जिससे अनुमंडल कार्यालय मढ़ौरा और जिला मुख्यालय छपरा समेत अन्य कार्यों के लिए जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही यहां के यात्रियों की मांग पर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस में कोचों के लिये जनरल टिकट 01 जनवरी, 2022 से जारी करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने जारी बुलेटन में बताया कि 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-8 एवं डी-9 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी।वही 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-8 एवं डी-9 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी।
यह भी पढ़े
नियमित सर्विलांस और रिपोर्टिंग समीक्षा से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में आएगी कमी: सिविल सर्जन
डीएम की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की हुई बैठक
कटिहार में समय पर दूसरा डोज कोविड टीका लगाने वालों को दिया गया पुरस्कार
कोविड- 19 टीकाकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किये गये सहरसा जिलाधिकारी