25 दिसंबर को धूमधाम से मनायी जाएगी मालवीयजी की जयंती 

25 दिसंबर को धूमधाम से मनायी जाएगी मालवीयजी की जयंती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):

सीवान शहर के कचहरी रोड स्थित वरीय अधिवक्ता सुभाषकर पांडेय के आवास पर मालवीय विचार मंच की बैठक हुई।    जिसमें भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा  हुई।

आगामी 25 दिसम्बर को शहर के मालवीय चौक के पास स्थित मालवीय स्मारक पर इस जयंती समारोह का आयोजन होना हैं। बैठक को संबोधित करते हुए सेवा निवृत्त पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता तो थे ही इस युग के आदर्श पुरुष भी थे। वे भारत के पहले और अन्तिम व्यक्ति थे जिन्हें महामना की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया।

पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृ भाषा तथा भारतमाता की सेवा में अपना जीवन अर्पण करने वाले इस महामानव ने जिस विश्वविद्यालय की स्थापना की उसमें उनकी परिकल्पना ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षित करके देश सेवा के लिये तैयार करने की थी जो देश का मस्तक गौरव से ऊँचा कर सकें।

उन्‍होंने कहा कि मालवीयजी सत्य, ब्रह्मचर्य, व्यायाम, देशभक्ति तथा आत्मत्याग में अद्वितीय थे। इन समस्त आचरणों पर वे केवल उपदेश ही नहीं दिया करते थे अपितु स्वयं उनका पालन भी किया करते थे। वे अपने व्यवहार में सदैव मृदुभाषी रहे।

बैठक में सर्वसम्‍म्‍ति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मालवीयजी की जयंती मनायी जाएगीी।

बैठक  में मालवीय विचार मंच के संयोजक सेवा निवृत्त पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र नाथ तिवारी, नागेंद्र मिश्रा, प्रो. अशोक प्रियम्बद, राजपूत मिश्रा, केदार सिंह, जितेंद्र प्रकाश द्विवेदी, उपेंद्र दुबे, बृजमोहन रस्तोगी आदि लोग उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े

सीवान के लाल अनुज राज को मुम्‍बई इंडियंस टीम से  खेलने के लिए आया निमंत्रण

शरक की खबरें :  विद्यालयों और आंगनवाड़ी  केंद्रों  में पढ़ रहे बच्चों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण.

नियमित सर्विलांस और रिपोर्टिंग समीक्षा से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में आएगी कमी: सिविल सर्जन

डीएम की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की हुई बैठक

कटिहार में समय पर दूसरा डोज कोविड टीका लगाने वालों को दिया गया पुरस्कार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!