सीवान के लाल अनुज राज को मुम्बई इंडियंस टीम से खेलने के लिए आया निमंत्रण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बीसीसीआई के द्वारा आयोजित होने वाले आई पीएल के प्रमुख टीम मुंबई इंडियंस ने सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के बाबूहाता निवासी क्रिकेटर अनुज राज को आमंत्रित किया है। मुंबई में टीम के लिए संचालित कैंप में शामिल होने के लिए अनुज को आमंत्रण मिला है।
क्रिकेटर अनुज राज को मुंंबई इंडियंस से बुलावा आने से परिजनों व क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। माूलम हो कि क्रिकेटर के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अनुशंसा पर अनुज का चयन कैंप के लिए किया गया है।
बिहार अंडर-19 टीम के असिंस्टेंट मैनेजर एसपी नरोतम ने मीडिया को बताया कि अनुज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है और पिछली बार भी ये इंडियंस टीम के साथ दुबई में आईपीएल के आयोजन के दौरान गये थे।
मालूूमहो कि अनुज भले सीवान जिले के बाबूहाता गांव के जवाहर लाल प्रसाद किरानी बाबू के पुत्र है लेकिन इनकी गतिविधि गोपालगंज में रही है। अनुज गोपालगंज क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं। ये रणजी ट्राफी, मुश्ताक अली सहित कई राज्यों से होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट व जिला स्तर पर अपनी गेंदबाजी का लोहा मानवा चुके हैं। कैंप के लिए चयन होने पर जिला सूचना प्रौद्योगिकी पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह, जवाहर प्रसाद, पार्वती देवी, नागमणि प्रसाद, मंजू देवी, डा0 विवेक कुमार, सद्दाम हुसैन आदि ने शुभकामना दी है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे बच्चों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण.
नियमित सर्विलांस और रिपोर्टिंग समीक्षा से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में आएगी कमी: सिविल सर्जन
डीएम की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की हुई बैठक
कटिहार में समय पर दूसरा डोज कोविड टीका लगाने वालों को दिया गया पुरस्कार