हाईकोर्ट के निर्देश पर रघुनाथपुर में अस्पताल बनाने की कवायद शुरू
ठेकेदार सहित अन्य ने किया स्थल निरीक्षण.चयनित लोकेशन से स्थानीय लोग असंतुष्ट
बिहार कॉंग्रेस इंटक के प्रदेश सचिव अखिलेश पाण्डेय की याचिका पर हाईकोर्ट ने दिया है फैसला
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
माननीय उच्चन्यायालय पटना के निर्देश पर रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल के परिसर में अस्पताल का नया भवन बनाए जाने की दिशा में कवायद शुरू हो गई हैं.आज गुरुवार की शाम को ठेकेदार रमेश पाठक व सारण प्रमंडल के परियोजना प्रबंधक रोहित सहित अन्य ने स्थल निरीक्षण करते हुए मापी वगैरह किया। परियोजना प्रबंधक रोहित ने बताया कि करीब 6 करोड़ की लागत से 30 बेड़ो के अस्पताल का नया भवन बनाना है।डॉक्टरों का चार आवास
एमओएसक्यू सेंशन है लेकिन अभी टेंडर नही हुआ है.शायद अस्पताल का भवन बन जाने के बाद टेंडर होगा.बता दे कि अस्पताल का नया भवन 47 मीटर लम्बा व 24 मीटर गहरा होगा।
नये अस्पताल बनाने के लिए चयनित जगहों से स्थानीय लोग असंतुष्ट हैं.जब कारण जाना गया तो यह ज्ञात हुआ कि बनने वाले अस्पताल के पीछे बेवजह करीब 25 फीट जमीन को छोड़ा जा रहा हैं.इस बाबत मौके पर मौजूद परियोजना प्रबंधक रोहित ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में अस्पताल के चारो तरफ अग्निशमन गाड़ी के जाने लायक जगह को छोड़कर ही भवन बनाना होता हैं।
विदित हो कि अस्पताल के जर्जर भवन को नया बनवाने व अस्पताल परिसर को जलजमाव से मुक्त कराने हेतु माननीय हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका रघुनाथपुर निवासी व बिहार कॉंग्रेस इंटक के प्रदेश सचिव अखिलेश पाण्डेय उर्फ झम्पू पाण्डेय ने दायर की थी.उसी के विहाप में अस्पताल का नया भवन बनाने के लिए ठेकेदार व विभाग के अधिकारी आए थे।
यह भी पढ़े
एकता के सूत्रधार की साहसपूर्ण धरोहर: सरदार पटेल को श्रद्धांजलि—अर्जुन राम मेघवाल.
राइमा सेन के तस्वीर ने मचाया इंटरनेट पर तहलका.
दस साल पुराने डीजल के सभी वाहनों का पंजीकरण दिल्ली सरकार कर रही रद,क्यों?
निर्भया कांड से क्यों कांप उठा था देश?
यू-ट्यूब से कैसे होती है कमाई और इसके लिए क्या है नियम-शर्तें.