Breaking

ग्रीन मैन की उपाधि से सम्मानित हुए डॉ सत्य प्रकाश

ग्रीन मैन की उपाधि से सम्मानित हुए डॉ सत्य प्रकाश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* कुचायकोट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

* पौधरोपण के क्षेत्र में मिला सम्मान

* पत्र पाकर कर्मियों के खिल उठे चेहरे

* पंचायत चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले हुए सम्मानित

कुचायकोट(गोपालगंज): अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना सरकारी सेवक का पहला घर्म होता है। उसमें भी अपने मिली जिम्मेवारियों को पूरा करना हमारी पूंजी के समान दिखता है। सम्मान में मिलने वाला सम्मान पत्र एक अच्छा करने का राह दिखता है। ऐसे में सबने पंचायत चुनाव में बेहतर कार्य करते हुए चुनाव कार्य को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने का काम किया है। सभी धन्यवाद के पात्र है। उक्त बातें स्थानीय प्रखंड के सभागार भवन में आयोजित सम्मान समारोह में कर्मियों को सम्मानित करते हुए बीडीओ वैभव शुक्ल ने कहा। पंचायत चुनाव कार्य में बेहतर कार्य करने वाले एक एक कर्मियों और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। बीडीओ ने अपने संबोधन में ऐसे कई उदाहरण दिए जिससे कि कर्मियों के हौसले व कार्य करने की क्षमता बढ़ सके। बीडीओ ने सभी शिक्षकों सहित कर्मियों व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मौजूद पर्यावरणविद डॉ सत्य प्रकाश को पर्यावरण पुरुष की उपाधि देकर उनको सम्मानित किया गया। तत्पश्चात शिक्षक, कार्यपालक सहायक, आवास सहायक सहित तमाम कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी सम्मानित कर्मियों के द्वारा एक एक पौधा लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प भी दिलवाया गया। पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश के देखरेख में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रखंड मुख्यालय को ग्रीन कैंपस बनाने के लिए छायादार, फलदार पौधा लगाया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरणविद् के साथ बीडीओ, सीओ उज्ज्वल कुमार चौबे, बीएओ राघव प्रसाद आदि पदाधिकारियों ने पौधा लगाकर किया। इसके बाद सभी कर्मी, पत्रकार व बुद्धिजीवी समाज के लोगों ने एक एक पौधा लगाकर सम्मान समारोह को यादगार बनाया। इस मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नीतीश कुमार, थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी, डॉ श्याम सुंदर कुमार, स्वास्थ प्रबन्धक जितेंद्र सिंह यादव, डॉ पवन कुमार, सीडीपीओ शोभा रानी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बृजेश मौर्य, आवास पर्वेक्षक अमिताभ कुमार सिंह, शिक्षक शक्तिधर तिवारी, पंकज शुक्ल, रमेश कुमार ब्रजेश कुमार चौबे, सुबोध कुमार शुक्ला, कुंदन राय, राज कुमार, धर्मेन्द्र मांझी, औरंगजेब आलम, इंद्रजीत कुमार,  सहित सभी पदाधिकारी एवं कर्मी आदि थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!