Raghunathpur:देश को एकता के सूत्रधार में बांधने वाले सरदार पटेल को नवादा में दी गई श्रद्धांजलि
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
हमारा देश कोविड महामारी के उतार-चढ़ाव का सामना करते हुए अत्यंत कठिन दौर से गुजरने के पश्चात फिर से अपनी पूरी ऊर्जा के साथ विकास और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ रहा है, और यह प्रक्रिया आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान भी जारी है। इस समय हम स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष का उत्सव मना रहे हैं जिसके चलते पूर्वजों द्वारा संकल्पित दृष्टिकोण के साथ तालमेल बिठाते हुए आत्ममंथन करने, देश के प्रति निष्ठावान होने और जीवन समर्पित करने के संदेश का प्रसार किया जा रहा है।
चूंकि 15 दिसम्बर को हमारे देश की एकता के महान सूत्रधार, सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि है,उनके विचारों, कृत्यों के माध्यम से ज्ञान का प्रसार करना और उनकी राष्ट्रवादी भावना को अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना होगा। भारत की जनता स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनके कुशल नेतृत्व तथा स्वतंत्रता के बाद उनकी दूरदर्शिता, बुद्धिमत्ता और राजनीतिज्ञता की सदैव ऋणी रहेगी।
इसी कड़ी में बीते दिन बुधवार को नवादा गांव में सैकड़ो ग्रामीणों की मौजूदगी में उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह पटेल , नागेंद्र माझी , डॉक्टर अजय पटेल , अभिषेक पटेल,नरहन पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया फिरोज खान उर्फ गुड्डू उपस्थित रहे l
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें ः प्राकृतिक खेती पर पीएम का सीधा प्रसारण किसानों ने देखा
अनुदानित दर पर वितरित जीरो टिलेज गेहू बीज के पैकेट में एक्सपायर जिंक के मिलने से किसान परेशान
हिंदू धर्म छोड़ने वाले घर वापसी करें–मोहन भागवत,संघ प्रमुख.
अमनौर प्रखंड में बकायेदार बिजली उपभोक्तओं का कनेक्शन कटा
1971 के युद्ध में अंबाला से एयर अटैक ने उड़ा दी थी पाकिस्तान की नींद.