Raghunathpur: गुठनी-मांझी मुख्य पथ पर रघुनाथपुर बाजार में छतिग्रस्त पुलिया की जगह बृहद व आरसीसी पुल के निर्माण की मांग
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर बाजार में गुठनी-मांझी मुख्य पथ पर अंग्रेजों के जमाने की निर्मित दो अर्च वाली पुलिया जो कि काफी पुरानी वह जर्जर स्थिति में है। जिसको कुछ दिन पहले रात के अंधेरे में पथ निर्माण विभाग द्वारा आपातकाल कोटे से मुख्य सड़क के साथ पुलिया के एक अर्च को तोड़कर साइफन स्थापित कर दिया गया है एवं शेष भाग को मिट्टी पत्थर से भर दिया गया है को वृहद एवं मजबूत आरसीसी पुल निर्मित करने के लिए ग्रामीणों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनाथपुर व जिला पदाधिकारी सीवान को आवेदन देकर आग्रह किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि रघुनाथपुर के दक्षिण भागों के कई गांवो में बरसात का पानी व नाले की पानी निकासी के लिए एकमात्र यही पुलिया माध्यम थी। पुलिया के सकरा होने एवं जाम हो जाने के कारण बरसात के दिनों में रघुनाथपुर दक्षिण भाग के गांवो के साथ-साथ रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय, बीआरसी केन्द्र, शहीद मैदान, अवर निबंधन कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, रेफरल अस्पताल आदि में जलजमाव हो जाता है, जिससे पूरे प्रखंड वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जलजमाव होने पर स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामीणों के सहयोग से पुल की सफाई प्रत्येक वर्ष की जाती है फिर भी पूरा जलजमाव समाप्त होने में महीनों लग जाते हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारियों से इस पुलिया की जगह बेहतर तरीके से बृहद और आरसीसी पुल निर्मित करने की मांग की है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: विजय दिवस के अवसर पर सैनिकों के शौर्य को किया गया याद
पटना हाई कोर्ट ने मुजफ्फरपुर के डीएम पर दस हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया
कोविड टीकाकरण अभियान में बेहतर कार्य करने वाले कोविड ए,एन, एम,एवं वेरिफायर को बीडीओ ने किया पुरस्कृत
जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में मशरक की स्वाति को मिला तृतीय स्थान, छात्रों में खुशी