केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर

केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

केन्द्रीय विद्यालय मशरक में शुक्रवार को मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक हुई। मौके पर वरीय उप समाहर्ता प्रशांत कुमार, बीडीओ मो आसिफ, प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ मंनोरंजन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की।बैठक में विधालय की जरूरी सुविधाओं को विकसित करने और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। इस दौरान एसडीओ ने विद्यालय की मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा। एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय मशरक में पठन-पाठन हेतु उनकी ओर से सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई है और अन्य छोटी छोटी आवश्यकताओं को भी समय सयम पर पूरा किया जा रहा है।

 

उन्होंने विद्यालय संचालन के लिए जरूरी आवश्यकताओं हेतु प्रस्ताव बनाकर केवीएस मुख्यालय से भी डिमांड करने की बात कही, ताकि विद्यालय को और बेहतर ढंग से संचालन किया जा सके। केंद्रीय विद्यालय में छात्रों के सर्वागीण विकास जोर देते हुए एसडीओ ने शिक्षा के साथ-साथ नियमित खेलकूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं एवं मेडिकल चैकअप कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानचार्य को विद्यालय में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान रखते हुए छात्रों को जागरूक करने पर जोर दिया।

उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालय में बच्चों का समय समय पर टेस्ट लेकर शिक्षा के स्तर की भी जाॅंच करें। बैठक में विधालय के वार्षिक बजट पर चर्चा हुई तथा प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह ने विद्यालय की आधारभूत आवश्यकताओं को समिति के समक्ष रखा। वही वरीय उपसमाहर्ता प्रशांत कुमार ने बच्चों और शिक्षकों से मिलकर कुछ टेस्ट भी लिया।

 

बैठक में विधालय के मुख्य गेट पर मनरेगा से मिट्टी भरने और विद्यालय परिसर में स्टेज बनवाने का प्रस्ताव रखा गया। इस मौके पर दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर में डॉ•लाल पैथलैब्स द्वारा दो दिवसीय मुफ्त जांच शिविर आयोजित

Raghunathpur में फिल्मी स्टाइल में हुई लूटकांड के एक सप्ताह बाद भी पुलिस को नहीं लगा कुछ भी हाथ‚ सांसद पति पीडि़त से मिले

‘जरूरत पड़ने पर हम भारत को अतिरिक्त राफेल देने को तैयार’–फ्रांसीसी रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ली.

गलत अकाउंट में पैसा हो गया है ट्रांसफर? पा सकते हैं वापस,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!