मशरक की खबरें ः  मोबाईल स्टोर में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग,लाखो की संपति जली

मशरक की खबरें ः  मोबाईल स्टोर में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग,लाखो की संपति जली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गोढ़ना बाजार पर गुरुवार की रात मोबाईल स्टोर में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों रुपए की संपति जलकर राख हो गई वही आग के विकराल रूप पर कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से काबू पाया जा सका तब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सोनौली पंचायत के मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने पहुंच मामले का जायजा लिया। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि गोढ़ना बाजार पर गोढ़ना गांव के ही संजू राय पिता स्व रामप्रवेश राय की मोबाईल स्टोर हैं जहा नया मोबाइल बिक्री और पुराना मरम्मत कार्य होता है साथ ही दुकान में इलेक्ट्रॉनिक सामान की भी बिक्री होती है। दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई और आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया जब तक आस पास के लोग इकठ्ठा होते तब तक आग ने दुकान मे रखा मोबाईल, लैपटॉप समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान जलाकर राख कर दिया।घटना में दो लाख रुपए से ज्यादा की क्षति का आकलन किया गया है।

 

चैनपुर रेल ओवरब्रिज के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

 

मशरक-महम्मदपुर एसएच- 90 पर गुरूवार को चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक में ठोकर मार दिया। जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनो युवकों को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने दोनो को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल दोनो युवक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हेमुछपरा गांव के नन्दकिशोर सिंह के पुत्र 24 वर्षीय अभिषेक कुमार सिंह एवं बृजकिशोर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र सुन्दन कुमार सिंह बताया जाता है। दोनो युवक अपने घर हेमुछपरा से बाइक से छपरा जा रहे थे इसी बीच मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास एक अनियंत्रित पीकप भान अनियंत्रित होकर ठोकर मार फरार हो गया। दोनों घायल युवक सड़क पर छटपटाने लगे। राहगीरों ने मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया।

 

मशरक में 25 लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के धौरी गोपाल गांव में शुक्रवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करतें हुए दो शराब धंधेबाज को 25 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अवैध शराब बिक्री के लिए भंडारण किया गया है तो जमादार ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तों धौरी गोपाल गांव के धर्मेंद्र साह पिता राम लाल साह और रूपेश कुमार पिता दिनेश प्रसाद को 25 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया वही मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

दुमदुमा के पास पिकअप वैन और चार चक्का की टक्कर,कोई हताहत नहीं,कार क्षतिग्रस्त

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक मलमलिया सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा के पास पिकअप वैन और चार चक्का कार की आगे पीछे भिड़ंत हो गई जिसमें चार चक्का कार क्षतिग्रस्त हो गई और सवार बाल बाल बच गए। घटना में गांव वालों ने बताया कि पिकअप वैन मुर्गा लादकर बाजार में बेचने जा रहा था वही चार चक्का कार भी पिकअप वैन के पीछे-पीछे चल रहा था कि एकाएक दोनों में भिड़ंत हो गई जिसमें कार पिकअप वैन के पीछे से टकरा गई जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई वही टक्कर की तेज आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों ने कार सवार को बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने मामलेे में पंचायती कर मामले का समाधान कराया। पिकअप वैन बहरौली के शेखपुरा गांव की हैं वही चार चक्का कार बनियापुर के बिजली विभाग के किसी अधिकारी की बताई जा रही है।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर में डॉ•लाल पैथलैब्स द्वारा दो दिवसीय मुफ्त जांच शिविर आयोजित

Raghunathpur में फिल्मी स्टाइल में हुई लूटकांड के एक सप्ताह बाद भी पुलिस को नहीं लगा कुछ भी हाथ‚ सांसद पति पीडि़त से मिले

‘जरूरत पड़ने पर हम भारत को अतिरिक्त राफेल देने को तैयार’–फ्रांसीसी रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ली.

गलत अकाउंट में पैसा हो गया है ट्रांसफर? पा सकते हैं वापस,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!