प्रशासन और सरकार ने नहीं सुनी गुहार, तो ग्रामीणों ने खुद से कर लिया चचरी पुल का निर्माण

प्रशासन और सरकार ने नहीं सुनी गुहार, तो ग्रामीणों ने खुद से कर लिया चचरी पुल का निर्माण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

प्रशासन और सरकार के उदासीन रवैये से थक-हार कर प्रखंड मुख्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर बंगरा पंचायत के चरिहारा बंगाली घाट पर गुरुवार को घोघाड़ी नदी के उपर ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय आने जाने की दिक्कतों को देख एकजुट होकर आपसी सहयोग से चचरी पुल का निर्माण किया है, जिससे हजारों ग्रामीणों की आवागमन संबंधित परेशानी दूर हो गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चरिहारा होकर बांध सड़क और घोघाड़ी नदी पर पुल निर्माण के लिए उनलोगों ने कई बार माननीय सहित अधिकारियों से गुहार लगाई थी।लेकिन उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया। नाराज ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी लोकसभा व विधानसभा के चुनाव में हम सभी इस मुद्दे पर निर्वाचित जनप्रतिनिधि का बहिष्कार करेंगे।बता दें कि प्रखंड मुख्यालय से महज 1 किलोमीटर दूर हंसापीर गांव में जाने के लिए यह मार्ग सबसे सुगम और निकट हैं जिससे पानापुर थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के भी लोगों का आना जाना होता है।

 

वही यदि गांव से सड़क मार्ग से प्रखंड मुख्यालय या बाजार समेत रेलवे बस स्टैंड पर जाना हो तो आठ किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ता है वही घोघाड़ी नदी पर चचरी पुल से दूरी एक किलोमीटर की हो जाती है। बरसात के समय चचरी पुल के डूब जाने पर ग्रामीण रेलवे पुल पर जान जोखिम में डालकर आते जातें हैं जिसमें कई बार दुर्घटना हो चुकी है और जान भी चली गयी है।

ग्रामीण अशोक राय अजनबी ने बताया कि आने जाने में लंबी दूरी की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों के सहयोग से बास की चचरी पुल का निर्माण कराया गया जिससे आने जाने वालों को समय की बचत के साथ लंबी दूरी तय नही करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर में डॉ•लाल पैथलैब्स द्वारा दो दिवसीय मुफ्त जांच शिविर आयोजित

Raghunathpur में फिल्मी स्टाइल में हुई लूटकांड के एक सप्ताह बाद भी पुलिस को नहीं लगा कुछ भी हाथ‚ सांसद पति पीडि़त से मिले

‘जरूरत पड़ने पर हम भारत को अतिरिक्त राफेल देने को तैयार’–फ्रांसीसी रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ली.

गलत अकाउंट में पैसा हो गया है ट्रांसफर? पा सकते हैं वापस,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!