भगवानपुर हाटः   प्रधानमंत्री लघु सिंचाई योजना की कृषक गोष्ठी में हुई चर्चा

भगवानपुर हाटः   प्रधानमंत्री लघु सिंचाई योजना की कृषक गोष्ठी में हुई चर्चा
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के विलासपुर पंचायत के सुघरी गांव में जिला फार्म मैनेजर कृष्णा कुमार गुप्ता व जीविका के बीपीएम ईश्वरचंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को सामुदायिक बून्द सिचाई पद्धति के प्रचार प्रसार के लिए किसानों के साथ बैठक की।बैठक में फार्म मैनेजर ने किसानों को बताया कि इस योजना से 12 हेक्टेयर भूमि पर 25 से 30 किसानों को एक साथ लाभ पहुंचाया जाएगा।इस योजना पर सरकार के द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान है।जबकि 10 प्रतिशत राशि जीविका ऋण के रूप में देगा ।वही जीविका के बीपीएम ने किसानों को बताया कि प्रधानमंत्री लधु सिंचाई योजना को धरातल पर उतारने के लिए जीविका के माध्यम से किसानों के बीच जाकर जीविका दीदी जागरूक करने का कार्य कर रही है।तथा बून्द बून्द सिंचाई पद्धति से होने वाले लाभ से किसानों को रूबरू करा रही है।बैठक में शामिल किसानों ने बताया कि प्रधानमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत बून्द बून्द पद्धति से सिचाई की यदि व्यवस्था होती है तो किसानों के खेत में समय से पानी पहुँचेगी तथा इस विधि से खेत की सिचाई में पानी की नुकसान कम होगा उपयोग अधिक होगा।बैठक में सरवन तिवारी, आमना खातून,अबया खातून,सलाम खातून,जमीला खातून,जयरुन खातून,रेणु देवी,कांति देवी आदि किसान शामिल थे ।

 

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अस्पताल प्रशासन जुटा तैयारी में
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)

जिला प्रशासन के निर्देश पर पैर पसारता शुरू किया कोरोना का ओमिक्रों न वैरिएंट के संक्रमण से निपटने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर का प्रशासन तैयारी में जुट गया है । पूर्व के अनुभव का लाभ लेते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने सभी चिकित्सको , आर एन एम , जी एन एम तथा स्वास्थ्य कर्मियों को सजग कर दिया है । उन्होंने है कि स्वास्थ्य कर्मियों के कंधे पर यह महती जिम्मेवारी है कि एक बार फिर से कोरोना के नए संक्रमण को भगा दें । डॉ कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर कोवि ड वार्ड की स्थापना कर दी गई है । जिसमे कुल दस बेड लगाए जा रहे है । जहां आंशिक रूप से प्रभावित कोविड मरीजों का प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती किया जाएगा । उन्होंने बताया कि अस्पताल के पास आक्सीजन के बड़ा सिलेंडर 6 , छोटा सिलेंडर 12 , प्लस आक्सी मीटर 20 , 12 फ्लो मोटर , के साथ साथ आवश्यक दवा भी उपलब्ध है । उन्होंने कहा कि कोवीड वार्ड के लिए तत्काल रोस्टर डयूटी वाले चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी काम करेगे । उन्होंने कहा कि कोविड जांच निरंतर चल रहा है । किसी भी आम मरीज को आउट डोर तथा इमरजेंसी पेशेंट को भी कोरोना जांच करना अनिवार्य है । उन्होंने कहा कि बंध्याकरण वाले महिलाओं का भी कोरोना जांच किया जा रहा है । बिना मास्क का अस्पताल परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है । उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करें । दूरी बना कर रखे । ताकि कोरोना पर नियंत्रण  पाया जा सके । उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील किया है कि अगर कोई विदेश अथवा किसी दूसरे प्रदेश से भी आता है तो सी एच सी पहुंच कोरोना जांच जरूर करा ले । इससे परिवार एवं समाज सुरक्षित रहेगा ।

 

सराय परौली फीडर में मेंटेनेंस कार्य के लिए तीन घण्टे विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सराय परौली 33 केवी के विद्युत फीडर में शीत ऋतु में रखरखाव को लेकर होने वाले मेंटेनेंस कार्य के कारण शनिवार को सुबह 10 बजे से लेकर 01 बजे तक 33केवी सराय परौली फीडर को ग्रिड सबस्टेशन महाराजगंज से विद्युत की आपूर्ति बाधित रहेगी।इसकी सूचना सहायक कार्यपालक अभियंता ग्रिड सबस्टेशन विवेक कुमार ने दी।

यह भी पढ़े

ओमिक्रोन के कारण जनवरी में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर,कैसे?

स्वास्थ्यकर्मियों एवं टीका सखी में कोरोना से बचाव को सेफ्टी किट और टीकाकरण पुस्तिका का वितरण

बदलते मौसम में लोगों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की है जरूरत

कालाजार उन्मूलन को लेकर समीक्षा बैठक सह कार्यशाला का आयोजन

पीएम मोदी को भूटान सरकार देगी सर्वोच्च नागरिक अवार्ड.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!