सिधवलिया की खबरें ः महिला को मारपीट कर घायल कर सोने आभूषण छीन लिया
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान ऊर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थान क्षेत्र के बघवार गाँव में एक महिला को मारपीट कर घायल कर सोने का कान की बाली छीन लिया गया । उक्त मामले में पीड़ित महिला बघवार गाँव की उर्मिला देवी द्वारा इसी गाँव के चुटुन मिश्रा, जीतू मिश्रा, चंचल देवी,मंजन तिवारी तथा टोनी देवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात की जा रही है ।
छः लोगो के विरुद्ध बरौली बिजली बिभाग ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान ऊर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया थाना क्षेत्र के दंगसी और लडौली गाँव के छः लोगो के विरुद्ध बरौली बिजली बिभाग के कनीय अभियंता आलोक कुमार द्वारा बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।जे ई द्वारा महाश्रय तिवारी,रामाकांत तिवारी,सीता देवी, बृजमोहन प्रसाद,विकास गुप्ता तथा टुनटुन साह के खिलाफ बिजली चोरी कर जलाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कर्ज ले रुपया वापस नहीं करने के मामले में एक के खिलाफ नामजद
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान ऊर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया थान क्षेत्र के बुंचेया इनामी टोला गांव के रवींद्र प्रसाद से कर्ज ले रुपया वापस नहीं करने के मामले में एक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । कर्ज ले वापस नहीं करने का आरोप लगाते हुए रवींद्र प्रसाद द्वारा विशुनपुरा नारायण जी के टोला गाँव के अजय कुँवर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
फिनो बैंक संचालको द्वारा एक महिला से 60000 रुपये ठगी कर लिया गया
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान ऊर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहीमा में फिनो बैंक संचालको द्वारा एक महिला से 60000 रुपये ठगी कर लिया गया है। मामले में पीड़ित महिला सरैया पहाड़ गांव की उषा देवी द्वारा पिनो बैंक संचालक बुलेट दास एवं दिलीप महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है जिस मामले का छानबीन पुलिस कर रही है।श्री नारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज बिहार
यह भी पढ़े
पोस्टकार्ड प्रतियोगिता में छठवीं से 11वीं तक के बच्चे शामिल
गंजेपन से हैं परेशान तो अब नहीं है चिंता की बात,क्यों?
क्या है देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका की कहानी?
भगवानपुर हाटः प्रधानमंत्री लघु सिंचाई योजना की कृषक गोष्ठी में हुई चर्चा
बदलते मौसम में लोगों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की है जरूरत