सीवान के लाल सुशांत ने एनडीए की परीक्षा मेंं 136 वां रैंक लाकर जिले का नाम रौशन किया
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली प्रखंड के गौरी गांव के लाल एनडीए की परीक्षा पास कर आल इंडिया रैंकिंग मे 136 वीं रैंक लाकर अपने जिले का नाम रौशन किया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के गौरी गांव के सेवानिवृत्त सुबेदार मेजर नरेंद्र सिंह का पुत्र सुशांत सिंह अपने पहले ही प्रयास मे एनडीए की परीक्षा पास कर आल इंडिया रैंकिंग मे 136 वीं रैंक प्राप्त किया है।
सुशांत सिंह की प्राथमिक शिक्षा से लेकर इंटर तक की पढाई आर्मी स्कूल लखनऊ कैंट से हुई हैं। सुशांत ने बताया कि मेरे पिताजी सेना मे थे तो, परिवार मै उन्हीं को देखकर सेना मे आगे बढ़ने का निर्णय लिया। साथ ही सुशांत ने बताया कि मेरे दादा नरेश सिंह, दादी सोना देवी व बड़ा भाई प्रशांत सिंह जो दिल्ली मे बीटेक की पढाई कर रहे है मुझें सेना मे जानें के लिए काफी प्रोत्साहित किएं।
सुशांत की इस सफलता से धिरज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पवन सिंह, विपीन सिंह, नवीन सिंह, अरविंद सिंह, चुनी सिंह, संजय सिंह सहित गांववासियों ने खुशी का इजहार किया।
यह भी पढ़े
मशरक के बंसोही और कर्ण कुदरिया में बनेंगे शराब पकड़ने को चेक पोस्ट, मढ़ौरा एसडीओ ने किया निरीक्षण
सारण पेंशनर संघ ने शिक्षाविद् को किया सम्मानित, प्रबुद्ध लोगों ने दी बधाई
10 लीटर देशी शराब के साथ महिला धंधेबाज गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
सुबह टहलने निकलें मशरक सीओ को बाइक सवार ने मारा टक्कर, घायल