23 स्मृति दिवस पर भाकपा माले ने कामरेड विनोद मिश्र को श्रद्धासुमन अर्पित की
किसान आन्दोलन की ऐतिहासिक जीत को संकल्प दिवस के रूप मे मनाया।
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार):
भाकपा माले की प्रखंड इकाई ने शनिवार कामरेड विनोद मिश्र का 23 स्मृति दिवस मनाया।इस अवसर पर दर्जनो माले कार्यकार्ताओ ने कामरेड विनोद मिश्र के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर आज के दिन को संकल्प दिवस के रूप मे मनाया।तथा पार्टी के द्वारा जारी संकल्प पत्र को पढ़कर सुनाया गया।
भाकपा माले जिला सचिव सभापति राय ने सभी कार्यकार्ताओ को अह्वान किया की किसान आन्दोलन के ऐतिहासिक जीत को प्रत्येक किसानो को समझाने तथा किसान आन्दोलन को और मजबूत करने की जरूरत है।हमे सभी किसानो को यह बताना है कि सरकार के किसी भी गलत कानून का आन्दोलन के जरिए निदान निकाला जा सकता है।इतिहास गवाह है कि बड़े बड़े हिटलरसाह आन्दोलन के आगे झूके है तथा कानून का राज स्थापित हुआ है।आज की ये केन्द्र सरकार भी प्राप्त अपार बहुमत के नशे मे चार है तथा किसानो की विरूद्ध काला कानून बना उनकी भूमि को हड़पना चाह रही है तथा कार्पोरेट घराने को देकर उसे अपने आवश्यकतानुसार उपयोग करना चाहती है।इस अवसर पर लगन राम,सुशील पाण्डेय,अनुज कुमार दास, नागेंद्र कुशवाहा,चन्देवश्वर सहनी,रविन्द्र मांझी, ललन कुशवाहा,बीरेन्द्र राय सहित दर्जनो कार्यकार्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सीवान के 7 ह्रदय रोग वाले बच्चों की आईजीआईसी में होगी जांच व इलाज
दिव्यांग होने के बावजूद अपने बुलंद हौसले से शत-प्रतिशत टीकाकरण की लकीर खींच रही हैं एएनएम पदमावती
अवकाशप्राप्त प्रोफेसर के निधन से शोक
भगवान दास जी महाराज महाप्रभु के जन्म उत्सव पर किया गया भंडारे का आयोजन