मशरक में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ने वर्तमान मुखिया के समर्थक को मारपीट कर किया घायल, सदर अस्पताल छपरा रेफर
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड के बंगरा पंचायत में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा दो अलग-अलग मामलों में मारपीट कर तीन लोगों को घायल करने का मामला सामने आया है। घायलों के द्वारा शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में पहुंच इलाज कराया गया जहां एक की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। पहले मामलेे में बीते पंचायत चुनाव में वोट उन्हें न देकर जीते मुखिया को देने का विवाद खड़ा कर जमकर मारपीट की गई जिसमें बंगरा डीह टोला निवासी रमेश प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल राकेश के सर पर लगें गहरे जख्म की वजह से उसकी गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। वही दूसरे मामलेे में उसी गांव के स्व पंचम भगत के दो पुत्र 50 वर्षीय पुत्र दुलारचंद भगत और रामदेव भगत को सब्जी बेचने जाने के मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायलों ने बताया गांव में सड़क का निर्माण हो रहा था उसी दौरान दोनों साइकिल से किनारे से जा रहें थें कि एक पैर ढलाई की सड़क पर पड़ गया उसी को लेकर मुखिया प्रतिनिधि और उनकेे भाई के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया गया। दोनों मामलों में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
23 स्मृति दिवस पर भाकपा माले ने कामरेड विनोद मिश्र को श्रद्धासुमन अर्पित की
अब वीएचएसएनसी सत्र स्थल पर मरीजों को मिलेगी ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन की सेवा
सुरक्षित गर्भसमापन महिला स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक:सांझा प्रयास
सीवान के 7 ह्रदय रोग वाले बच्चों की आईजीआईसी में होगी जांच व इलाज