योग प्रशिक्षण के प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया
श्रीनारद मीडिया,एम सावर्ण,भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सहसराँव गांव में स्थित महर्षि पतंजलि योग व प्राकृतिक चिकित्सा परिषद लखनऊ से मान्यता प्राप्त संस्था दिव्य महर्षि पतंजलि योग व प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के सत्र 2020/2021 प्रशिक्षण सह परीक्षा का प्रमाण पत्र शुक्रवार को छात्रों के बीच वितरण किया गया।
इस मौके पर संस्था के निदेशक मनोहर प्रसाद सिंह ने बताया संस्था के द्वारा ग्रामीण इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य रहने के लिए योग शिविर का आयोजन कर योग चिकित्सा से लोगों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।जिसका नतीजा है कि युवाओं व युवतियों में योग के प्रति रुझान बढ़ा है।
योग का प्रशिक्षण लेकर युवा रोजगार प्राप्त कर रहे है।इसको आगे बढाने के लिए केंद्र सरकार लगातार कार्य कर रही है।योग ऐसी विधा है जिससे लोग असाध्य से असाध्य रोग से मुक्त हो कर स्वास्थ्य जीवन व्यतीत कर सकते है।करें योग से निरोग की चर्चा करते हुए कहा कि नियमित योग करने से व्यक्ति निरोग रहता है।
इस मौके पर संगीता कुमारी,मधु कुमारी,गुड़िया कुमारी, रूबी कुमारी,नीतू कुमारी, सुभम कुमार,विजय कुमार, सुषमा कुमारी,अनुराग कुमार,अभिषेक कुमार सहित अन्य को प्रमाण पत्र दिया गया।
यह भी पढ़े
अमनौर बीडीओ, सीओ, एवं बीएओ ने कई खाद बीज दुकानों पर किये छापेमारी
23 स्मृति दिवस पर भाकपा माले ने कामरेड विनोद मिश्र को श्रद्धासुमन अर्पित की