एसडीएम ने धर्मगुरु के साथ बैठक कर कोविड टीकाकरण बढ़ाने पर की चर्चा
समय पर कोविड टीकाकरण के दोनों डोज लेने की अपील की गयी:
धर्मगुरुओं ने कहा कोविड टीकाकरण कराने में लोगों का करेंगे सहयोग:
श्रीनारद मीडिया, औरंगाबाद, (बिहार):
जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टीकाकरण का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को लेकर निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. इनमें प्रशासनिक तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित सामाजिक संस्थाएं भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहीं हैं. इस क्रम में शनिवारी को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यशाला का आयोजन पीरामल स्वास्थ्य द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में सदर एसडीएम विजयंत कुमार, जिला गैर संचारी रोग सह वेक्टर जनित रोग नियंत्रण डॉ कुमार महेंद्र प्रताप, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन सहित निर्वाचन पदाधिकारी तथा कल्याण पदाधिकारी सहित नवाडीह मस्जिद के इमाम कामरान खान और अन्य धर्मगुरु एवं गणमान्य मौजूद थे.
टीकाकरण करवाने में धर्मगुरुओं के आगे आने की अपील:
एसडीएम ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया वायरस के एक नये वेरिएंट ओमीक्रोन से कोविड संक्रमण फैलने की जानकारी मिल रही है. ऐसे में कोविड टीकाकरण का दोनों डोज समय पर लेना बहुत ही जरूरी है. अभी भी ऐसे लोग हैं जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है. किसी का पहल या दूसरा डोज बाकी है. ऐसे लोग टीकाकरण जरूर करायें. सामाजिक संस्थाएं आगे बढ़कर मुहल्लों में कोविड टीकाकरण के लिए कैंप का आयोजन करें और सभी तबके के बुद्धजीवी तथा समुदाय के धर्मगुरु अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ताकि लोगों को सुरक्षित रखने में अपनी जिम्मेदारी का अच्छी तरह निर्वहन किया जा सके.
चिकित्सक चाहते हैं लोगों की भलाई इसलिए टीका जरूर लें:
डॉ कुमार महेंद्र प्रताप ने कोविड टीकाकरण से जुड़ी अफवाहों व भ्रांतियों से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि चिकित्सक लोगों की भलाई के लिए ही सोचते और करते हैं. मानवता को बचाना सबसे जरूरी है. और कोविड संक्रमण के कारण मानवता को बड़ा खतरा है. लोग टीकाकरण जरूर करायें. कोविड टीकाकरण की सही जानकारी लें. कोविड टीका सुरक्षित और असरदार है. लोग सुनीसुनाई बातों में विश्वास नहीं करें. साथ ही धर्मगुरुओं से अपील किया कि वे अपने स्तर पर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें.
मुहल्लों में लगाया जायेगा कोविड टीकाकरण कैंप:
पीरामल फाउंडेशन के जिला समन्वयक धनजंय कुमार ने बताया कार्यशाला के बाद संस्था द्वारा मुहल्लों में जाकर जनप्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं से मुलाकात की जायेगी. इसके बाद उनकी मदद से कोविड टीकाकरण के एि कैंप लगवाने और वंचित लोगों के टीकाकरण कराने में सहयोग प्राप्त किया जायेगा और शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया जायेगा. इस मौके पर नवाडीह मस्जिद के इमाम कमारान खान ने देश की जनता की बीमारी से सुरक्षा के लिए दुआ मांगी और कहा कि इस काम में उनका पूरा सहयोग मिलेगा. टीकाकरण के लिए मुहल्ले के लोगों को प्रेरित किया जायेगा.
यह भी पढ़े
योग प्रशिक्षण के प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया
नई शिक्षा नीति में शिक्षकों का होगा मूल्यांकन : प्रो. पवन सिन्हा
सड़क दुर्घटना घायल पूर्व वार्ड सदस्य राधा ठाकुर की हुईं मौत मामले की जांच शुरू