समय पर कोविड की दूसरी डोज लेने वाले विजेताओं के नाम घोषित
दूसरे सप्ताह के प्रखंड स्तर पर 59 विजेताओं के नामों की घोषणा:
श्रीनारद मीडिया, सहरसा, (बिहार):
सहरसा जिले में समय पर अपना दूसरा डोज लेने वाले लाभार्थियों को लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत करने की योजना राज्य सरकार द्वारा जारी है। जिसके दूसरे सप्ताह के प्रखंडवार विजेताओं के नामों की घोषणा आज विकास भवन में प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त, सहरसा द्वारा की गई। इस लक्की ड्रा के माध्यम से जिले के 59 विजेताओं का चयन किया गया। जिन्हें प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए पुरस्कार प्रादन किये जायेंगे। इसमें बम्पर एवं सांत्वना पुरस्कार वितरित किये जाएंगे।
दूसरे सप्ताह के विजेता लाभार्थियों की घोषणा:
प्रभारी जिला पदाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त शाहिला हीर ने बताया लक्की ड्रा योजना के तहत दूसरे सप्ताह यानि 4 से 10 दिसम्बर की अवधि में कोविड- 19 वैक्सीन की समय पर अपनी दूसरी डोज लेने वाले लाभार्थियों में से कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से चुने गये भाग्यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा की जा रही है। उन्होंने बताया इस योजना के तहत जिले के सभी प्रखंडों से बम्पर एवं सांत्वना पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा की जा रही है। ज्ञात हो कि कोरोना टीकाकारण के दूसरे डोज के आच्छादन में वृद्धि लाने के उद्देश्य से निधार्रित तिथि के सात दिनों के भीतर अपनी दूसरी डोज लेने और उनके टीकाकरण की स्थिति की नियत अवधि के अंदर अपडेट करने के बाद कोविन पोर्टल के माध्यम से चुने गये लाभार्थी को केयर इंडिया के सहयोग से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा रहा है।
प्रखंड स्तर पर 59 विजेताओं के नामों की घोषणा:
बताया गया कि सहरसा जिले के सभी प्रखंडों से 59 विजेताओं के नामों की घोषणा आज की जा रही है। इन भाग्यशाली विजेताओं को बम्पर इनाम के रूप में मिक्सर ग्राइंडर, गैस स्टोव, वाटर फिल्टर, ब्लैंकेट या इंडक्शन स्टोव में से कोई एक पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। वहीं सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गये भाग्यशाली विजेताओं को इन्सुलेटेड वाटर बोतल, कैसरोल सेट, रिचार्जएबल लाइट या लांच बॉक्स में से कोई एक इनाम दिये जाएंगे। यह पुरस्कार 27 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक सप्ताह प्रखंड स्तर पर दिये जाएंगे। इसके बाद जिला स्तर पर भाग्यशाली विजेताओं को ग्रैण्ड पुरस्कार केषलिये चुनते हुए उन्हें 32 इंच का एलईडी टीवी सहित डबल डोर फ्रिज सहित अन्य इनाम प्रदान किये जायेंगे।
यह भी पढ़े
एड्स नियंत्रण को लेकर कैब का किया गया गठन
एसडीएम ने धर्मगुरु के साथ बैठक कर कोविड टीकाकरण बढ़ाने पर की चर्चा
लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जागरूक करें स्वैच्छिक संगठन:सिविल सर्जन