राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत प्रखण्ड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा,मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखण्ड के चयनित विद्यालयो के छात्र छात्रा राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज में शामिल हुए। बीआरसी में आयोजित कार्यक्रम में एक दर्जन माध्यमिक एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के तीन दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने शनिवार को विज्ञान के कई चमत्कारिक मॉडल से निर्णायकों को प्रभावित किया।
बीईओ डॉ वीणा कुमारी एवं कार्यक्रम संयोजक प्रखण्ड डीडीओ धीरेन्द्र कुमार के साथ निर्णायक रामप्रवेश पंडित , संजय कुमार , अखिलेश्वर कुमार सिंह , आनन्द कुमार , तारकेश्वर महतो ने बेहतर मॉडल एवं प्रतिभागियों का चयन किया। जिसमें राजकीयकृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मशरक से मीणा कुमारी , खुशी कुमारी जबकि आदर्श मध्य विद्यालय मशरक की अनु कुमारी को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।
बीईओ ने राष्ट्रीय अविष्कार कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए बताया कि चयनित प्रतिभागी जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
यह भी पढ़े
एड्स नियंत्रण को लेकर कैब का किया गया गठन
एसडीएम ने धर्मगुरु के साथ बैठक कर कोविड टीकाकरण बढ़ाने पर की चर्चा
लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जागरूक करें स्वैच्छिक संगठन:सिविल सर्जन