“पहली बार ससुराल आई पत्नी को देखकर भाग गया पति, जानें क्‍या है मामला

“पहली बार ससुराल आई पत्नी को देखकर भाग गया पति, जानें क्‍या है मामला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

झारखंड के गोड्डा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर पहली बार ससुराल गई दुल्हन घर के बाहर धरने पर बैठ गई और दूल्हा चुपके से फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुल्हन को थाने ले आई. पूछताछ में लड़की ने पुलिस को बताया कि उसने कन्हवारा गांव के हरि राम साह से तकरीबन 8 माह पूर्व प्रेम विवाह किया था. लेकिन विवाह के बाद उसका पति हरि राम उसे अपने घर ले जाने से टालमटोल करने लगा.

टालते-टालते आठ माह बीत गए फिर दुल्हन ने खुद ही ससुराल जाने का फैसला किया और अपने परिजनों के साथ पहुंच गई. लेकिन ससुराल वालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. फिर वो ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई. नई नवेली दुल्हन को धरने पर बैठा देख गांव के लोग जमा हो गए और अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे.

दुल्हन का कहना है कि उसने कई बार ससुरालवालों वजह जानने की कोशिश की, लेकिन उसे कभी कुछ साफ नहीं बताया गया. कथित रूप से लड़के के परिजन दुल्हन को अपने साथ नहीं रखना चाहते थे.पुलिस दुल्हन को थाने ले आईइस दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर इस मामले की सूचना दी.

लड़की को समझाने की कोशिश की फिर उसे थाने ले गई. घटना के बारे में गोड्डा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह ने बताया की युवती ने केस करने से इनकार कर दिया है. वो राजी खुशी के साथ अपने ससुराल जाना चाहती है. ससुराल पक्ष दुल्हन को रखने के लिए तैयार नहीं है, इसकी वजह को जानने की कोशिश की जा रही है.

पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया वहीं पुलिस दोनों पक्षों को समझाकर मामले को खत्म करना चाहती है. फरार लड़के हरि राम साह के घरवालों के थाने बुलाया गया है. इसके अलावा लड़के को भी आने को कहा है. दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बात की जाएगी. उसी के हिसाब से पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल पुलिस दूल्हे की भी तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़े

निकाह से पहले  दूल्‍हे और उसके परिजनों को 10 लाख रुपये मांगना पड़ा महंगा,  दूल्हे की हुई  जमकर पिटाई

समय पर कोविड की दूसरी डोज लेने वाले विजेताओं के नाम घोषित

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत प्रखण्ड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज सम्पन्न

एड्स नियंत्रण को लेकर कैब का किया गया गठन

लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जागरूक करें स्वैच्छिक संगठन:सिविल सर्जन

Leave a Reply

error: Content is protected !!