सीवान की बेटी खुशी ने बैंडमीटन में सारण जिले में टॉपर बन नाम किया रौशन
प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सीवान की बेटी खुशी कुमारी ने बैडमिंटन में सारण जिले की टॉपर बनकर जिले का नाम रौशन किया है। बताते चले कि छपरा के राजेन्द्र स्टेटियम में गत दिवस जिले के सभी उच्च विद्यालयों के प्रतिभागी बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। जिसमें एकमा प्रखंड के अतरसन उच्च विद्यालय की दसवीं की छात्रा खुशी कुमारी ने अंडर 17 में खेलते हुए सारण जिले में टॉप कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। खुशी ने सन्यासी उच्च विद्यालय की छात्रा को 11-1 से शिकस्त देकर यह मेडल हासिल किया और एक साथ सारण और सीवान का नाम रौशन किया।
जलालपुर गांव की बेटी अतरसन में रहकर करती है पढ़ाई :
सीवान जिले के दरौंदा प्रखंड के जलालपुर गांव निवासी स्व0 वशिष्ठ तिवारी की पपौत्री व शशिभूषण तिवारी एवं सरोज देवी की पुत्री खुशी कुमारी है। खुशी की प्राथमिक शिक्षा जलालपुर मध्य विद्यालय से हुई है। इसके पश्चात उसने अपना नामांकन एकमा प्रखंड के अतरसन गांव स्थित उच्च विद्यालय अतरसन में करा ली। बताते चले कि खुशी अतरसन गांव में ही अपने फूआ फूफा दीनानाथ चौबे एवं शैल देवी के घर ही रहकर पढ़ाई करती है।
कई प्रतियोगिताओं में लोहा मानवा चुकी है खुशी – बैडमिंटन के प्रखंड, जिला स्तर के कई प्रतियोगिताओं में खुशी अपनी प्रतिभा का लोहा मानवा चुकी है। खुशी के प्रशिक्षक व भाई प्रिंस कुमार ने बताया कि खुशी बैंडमिंटन के साथ -साथ पढ़ाई में ही उतनी ही मेहनत करती है, जिससे दोनों में समन्वय है और दोनों में अपना प्रदर्शन अभी तक बेहतर करती आ रही है।
प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में दिखाएगी अपनी प्रतिभा – आगामी 3 से 5 जनवरी 2022 तक मुजफ्फरपुर में होने वाले प्रदेशस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खुशी सारण जिला का प्रतिनिधित्व करेंगी और अपनी खेल की प्रतिभा दिखाएगी।
खुशी के इस सफलता पर उसके घर हीं नहीं बल्कि जिले के सभी क्षेत्र के लोगों ने बधाई दिया है। बधाई देने वालों में अतरसन उच्च विद्यालय के प्राचार्य रमेश प्रसाद, शिक्षक संतोष पांडेय, सुशील सिंह, प्रभात चौबे, संतोष कुमार साह, पत्रकार के सिंह सेंगर, वीरेन्द्र यादव, राजेश पांडेय संपादक श्रीनारद मीडिया, डा0 राकेश तिवारी प्रधान संपदक श्रीनारद मीडिया, निभा पांडेय, निखिल तिवारी, अभिषेक तिवारी, राजेश तिवारी, सोनी देवी आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में हर्षवर्धन एवं यामिनी ने जीता गोल्ड
सिधवलिया की खबरें – कटेया खास गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट
दस लीटर स्पिरिट के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
Raghunathpur: उमा देवी की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
“पहली बार ससुराल आई पत्नी को देखकर भाग गया पति, जानें क्या है मामला