भगवानपुर हाट में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथग्रहण 27 दिसंबर से
उप मुखिया व उप सरपंच के चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान(बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में चुनाव जीतने वाले पंचायत प्रतिनिधियों मुखिया, सरपंच, वार्ड व पंच के शपथग्रहण तथा उप मुखिया व उप सरपंच के चुनाव का कार्यक्रम राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर बीडीओ सह आरओ डॉ. कुंदन ने शनिवार को इसके लिए कार्यक्रम निर्धारित किया है।
इस कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड के मनरेगा भवन में 27 से 31 दिसंबर तक शपथग्रहण एवं चुनाव चलेगा। हर दिन चार-चार पंचायतों के प्रतिनिधियों का शपथग्रहण तथा उप मुखिया व उप सरपंच का चुनाव होगा। प्रत्येक पंचायत के लिए एक-एक घंटा का समय निर्धारित किया गया है।
27 दिसंबर को महमदा, सरायपड़ौली, खेढ़वां व बनसोहीं,
28 दिसंबर को बड़कागांव, बिठुना, मोरा खास व शंकरपुर,
29 दिसंबर को मिरजुमला, कौड़िया, भीखमपुर व ब्रह्मस्थान,
30 दिसंबर को सहसरांव, बलहां एराजी, गोपालपुर व महम्मदपुर तथा
31 दिसंबर को विलासपुर, उत्तरी साघर सुल्तानपुर, दक्षिणी साघर सुल्तानपुर व सोन्धानी
पंचायतों के मुखिया व वार्ड सदस्यों का शपथग्रहण और उप मुखिया का चुनाव होगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 बजे से पहले चार घंटे में चार पंचायतों के मुखिया व वार्ड सदस्यों का शपथग्रहण तथा उप मुखिया का चुनाव होगा। वहीं दोपहर बाद दो बजे से इन्हीं चार पंचायतों के सरपंच व पंचों का शपथग्रहण और उप सरपंच का चुनाव होगा। साथ हीं प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव 29 दिसंबर को अनुमंडल कार्यालय महाराजगंज में होगा।
यह भी पढ़े
सीवान की बेटी खुशी ने बैंडमीटन में सारण जिले में टॉपर बन नाम किया रौशन
Raghunathpur: जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में हर्षवर्धन एवं यामिनी ने जीता गोल्ड
बिहारी अप्रवासी भारतीयों ने भिखारी ठाकुर जयंती पर व्यक्तित्व व उनके कृतित्व और पर प्रकाश डाला
सिधवलिया की खबरें – कटेया खास गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट