Breaking

मुखिया प्रत्याशी के परिजनों व उनके समर्थकों पर मारपीट का लगाया आरोप

मुखिया प्रत्याशी के परिजनों व उनके समर्थकों पर मारपीट का लगाया आरोप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

पंचायत चुनाव के परिणाम के बाद अपने पक्ष में वोट नहीं मिलने को लेकर बदले की भावना से मुखिया प्रत्याशी के परिजनों व उनके समर्थकों द्वारा एक जाति विशेष लोगों को तंग तबाह करने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला प्रखण्ड के अमनौर कल्याण पंचायत में मिश्र टोला सहादी महादलित बस्ती का बताया जा रहा है.  इस मामले में  मनोज राम की पत्नी ममीता देवी द्वारा अमनौर थाने में  मुखिया प्रत्याशी के पति व पैक्स अध्यक्ष ओंकार नाथ सिह, पूर्व मुखिया ओम प्रभात सिंह सहित पांच नामजद व पंद्रह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें बताया है कि पांच दिन पहले चुनाव परिणाम के बाद अमनौर

कल्याण पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सीमा देवी के पति व पैक्स अध्यक्ष ओंकार नाथ सिह, पूर्व मुखिया ओम प्रभात सिंह सहित पांच नामजद व पंद्रह अज्ञात लोगों गुस्से में यहां आकर  बताया कि पंचायत चुनाव में मेरे प्रत्याशी के पक्ष में वोट नहीं किया है. उनलोगों द्वारा खलिहान में  रखे धान व पुआल में आग लगा दिया गया वहीं खेत को जेसीबी से खुदावा कर रास्ते को बंद कर दिया . जबरन घर को क्षतिग्रस्त किया जा रहा था.

जिसका विरोध करने पर गालीगलौज व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की गई. इधर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.इधर पूर्व मुखिया ओमप्रभात सिंह ने बताया कि इस तरह के आरोप झूठा व बेबुनियाद है. मेरे जमीन पर अवैध कब्जा जमाया गया था जिसे एक्वायर कर रहा था. तो जानबूझकर विवाद उत्पन्न किया जा रहा था. राजनीतिक कारणों से  मुझे बदनाम करने के लिए झूठा मुकदमा कराया गया है

यह भी पढ़े

बैकुंठपुर प्रखण्ड के सभी प्रधानाध्‍यापक अनुपस्थिति विवरणी बीआरसी में जमा करें- बीईओ  

ग्रामीणों ने अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

छात्रा सरेराह मांगती रही जान की भीख, चाकू से वार करता रहा मनचला.

उद्घाटन मैच में देवरिया ने सीवान को 182 रनों से पराजित, किया सेमीफाइनल में प्रवेश

विवेक शुक्ला को दूरसंचार मंत्रालय  ने सलाहकार समिति का सदस्य बनाया

.

Leave a Reply

error: Content is protected !!