एक मां अपनी नवजात बच्ची को कुत्ते के बच्चों संग छोड़कर चली गई

एक मां अपनी नवजात बच्ची को कुत्ते के बच्चों संग छोड़कर चली गई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

छत्तीसगढ़ के मुंगेली शहर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक मां अपनी नवजात बच्ची को कुत्ते के बच्चों संग छोड़कर चली गई. ग्रामीणों ने बच्चे को देखकर कुत्ते के मुंह का निवाला बनने से बचा लिया.

इस घटना के सामने आते ही मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया. अब पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

गांव वालों ने बताया कि नवजात रात भर कुत्ते के पिल्लों के साथ रही, लेकिन उसे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.यह मामला लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सारीसताल का है. जहां एक दिन के नवजात बच्चे को किसी अज्ञात ने गांव के बीच पैरावट में कुत्तों के बच्चों के बीच फेंक दिया.

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी लोरमी पुलिस को दी. एएसआई चिंताराम बिंझवार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को चाइल्ड केयर मुंगेली रेफर कर दिया गया. फिलहाल बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है. एक दिन की है नवजात बच्चीइस मामले में लोरमी पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम सारीसताल में एक नवजात शिशु पाया गया है, जो महज एक दिन का है. डॉक्टरों ने मुंगेली चाइल्ड केयर रिफर कर दिया है. इस मामले में अभी तक किसी पर भी मामला दर्ज नहीं किया गया.

अभी छानबीन जारी है, जिसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस बच्ची के माता-पिता की तलाश में जुटीपुलिस का कहना है कि जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि यह बच्चा किसका है. बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और उसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. रात भर बच्ची पिल्लों के साथ रही. उसे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.

यह भी पढ़े

प्राकृतिक खेती क्या है? चार स्तंभों पर टिकी है जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग.

भारतीय कृषि में सुधारवादी कदम!

देश का किसान आखिर गरीब क्यों है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!