रसूलपुर में खाता प्रिंट को लेकर बैंक उपभोक्ताओं ने जताया आक्रोश
श्रीनारद मीडिया, सागर कुमार, रसूलपुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के रसूलपुर थाना के ग्रामीण क्षेत्रों की बैंकों में पासबुक प्रिंट नहीं कराये जाने को लेकर उपभोक्ताओं ने सोमवार को आक्रोश जताया और हो हल्ला किया।
थाना क्षेत्र की ग्रामीण बैक की पकवा इनार शाखा में महिला उपभोक्ताओं ने जम कर बवाल काटा।आक्रोशित उपभोक्ताओं को शांत कराने पहुंचे एकमा भाजपा पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष अविनाश चन्द्र उपाध्याय ने बताया कि महीनों से परेशान रसूलपुर की एक महिला बैंक उपभोक्ता को रसूलपुर के बैंक मैनेजर ने पास बुक की प्रिंट कराने के लिए पकवाइनार भेज दिया।
पर पकवाइनार के बैंक कर्मियों ने उस महिला उपभोक्ता को वहां से यह कह कर लौटा दिया कि रसूलपुर की प्रिंटिंग मशीन ठीक है जब कि उनके मशीन की प्रिंट करने वाली मशीन की रिबन खराब है।
बैंक कर्मियों की मनमानी से परेशान उपभोक्ताओं को लेकर भाजपा नेता अविनाश चन्द्र एक साइबर कैफे पहुंचे और प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तक आनलाइन शिकायत दर्ज कराई।इधर कुछ बैंक कर्मियों के अनुसार प्रिंटर ठीक रहते हुए भी कामगारों के अभाव में पास बुक प्रिंट नहीं हो पाता।जिसको लेकर उपभोक्ताओं में नराजगी रहती है।
यह भी पढ़े
भाभी ने देवर के साथ मिलकर कर दी प्रेमी की हत्या, शव को 12 टुकड़े कर नदी में फेंका
एक मां अपनी नवजात बच्ची को कुत्ते के बच्चों संग छोड़कर चली गई
प्राकृतिक खेती क्या है? चार स्तंभों पर टिकी है जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग.
भारतीय कृषि में सुधारवादी कदम!
देश का किसान आखिर गरीब क्यों है?