सिधवलिया प्रखंड प्रमुख पद के लिए आमने सामने होगी लड़ाई

सिधवलिया प्रखंड प्रमुख पद के लिए आमने सामने होगी लड़ाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज ( बिहार)

गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड में पंचायत चुनाव के परिणाम से ही प्रमुख की राजनीति शुरू थी।किन्तु जैसे ही इनके चुनाव का समय निर्धारित हुआ प्रमुख और उप प्रमुख केब पद को लेकर जोड़ तोड़ की राजनीति तेज होने लगी है। प्रखंड प्रमुख की कुर्सी के लिए गोलबंदी शुरू है। कई दिग्गजों के बी डी सी में चुनाव जीतने के बाद इस पद के लिए लोगो मे दिलचस्पी बढ़ गई है।इसके लिए शुरुआत के दिनों में तीन चार खेमे बने थे बीतते समय के साथ दो खेमों में समिति सदस्य बटे है।

जिसमे एक खेमा लोहिजरा पंचायत के क्षेत्र संख्या तीन से बी डी सी का चुनाव जीते मंतोष सिंह प्रमुख के लिए दावेदारी भीतर भीतर ठोक रहे है।वंही दूसरा खेमा 2011 से 2016 तक प्रमुख रही माला देवी इस बार सुपौली क्षेत्र संख्या पांच से बी डी सी सदस्य बनी है और प्रमुख पद की दावेदारी खुल कर रही है।

निवर्तमान प्रमुख चिंटू सिंह फिलहाल मौन है।जिससे उनकी गिनती दावेदारों में नहीं हो रही है। उनके प्रमुख पद के लिए दावेदारी लड़ाई को त्रिकोणीय बना सकती है। उल्लेखनीय है कि प्रखंड में 18 बी डी सी सदस्यों का पद है।प्रमुख की कुर्सी के लिए 10 सदस्यों के मत की जरूरत है अब देखना ये है कि किसके सर ताज चढ़ता है।

यह भी पढ़े

 तेलंगाना में पहली बार दो पुरूषों ने की आपस में शादी.

रसूलपुर में खाता प्रिंट को लेकर बैंक उपभोक्ताओं ने जताया आक्रोश

एक मां अपनी नवजात बच्ची को कुत्ते के बच्चों संग छोड़कर चली गई

किसके पास दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वायु सेना? आखिर कहां खड़ा है भारत

Leave a Reply

error: Content is protected !!